माई सेवा बाजार से एक्टिवा चोरी, संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी में कैद

श्री दरबार साहिब के पास स्थित बाजार माई सेवा बाजार से एक महिला की एक्टिवा चोरी हो गई। थाना कोतवाली के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 11:55 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 11:55 PM (IST)
माई सेवा बाजार से एक्टिवा चोरी, संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी में कैद
माई सेवा बाजार से एक्टिवा चोरी, संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी में कैद

जासं, अमृतसर : श्री दरबार साहिब के पास स्थित बाजार माई सेवा बाजार से एक महिला की एक्टिवा चोरी हो गई। थाना कोतवाली के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक आरोपित की तस्वीर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अजनाला रोड निवासी जसविदर सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर ने बताया कि बीते दिन वह किसी काम से एक्टिवा पर सवार होकर बाजार माइ सेवा में गई थी। उन्होंने एक्टिवा सड़क किनारे पार्क कर दी। कुछ देर बाद जब वह लौटी तो एक्टिवा चोरी हो चुकी थी। जब उन्होंने पुलिस को सहयोग से एक दुकान की सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें तीन आरोपित उनकी एक्टिवा के साथ छेड़छाड़ करते दिखाई दिए। वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

इधर, चाटीविड थाने की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की बाइक और एक मोबाइल बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान पंडोरी सिधवां गांव निवासी जोबनजीत सिंह, गगनदीप सिंह, खापड़खेपड़ी गांव निवासी गुरप्रीत सिंह और कोटली नसीर खां गांव निवासी हरमजीत सिंह के रूप में बताई है। एएसआइ गुरवेल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपितों ने एक गिरोह बना रखा है और मौका पाकर इलाके में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। उक्त चारों आरोपितों को आते देख काबू कर लिया गया। बाद में उनकी निशानदेही पर चोरी की एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी