एथलेटिक्स फेडरेशन के सचिव पर धमकियां देने का आरोप

भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन के सचिव काबल सिंह उर्फ लाली औलख अकसर ही चर्चा में रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:30 PM (IST)
एथलेटिक्स फेडरेशन के सचिव पर धमकियां देने का आरोप
एथलेटिक्स फेडरेशन के सचिव पर धमकियां देने का आरोप

जागरण संवाददाता, अमृतसर : भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन के सचिव काबल सिंह उर्फ लाली औलख अकसर ही चर्चा में रहे हैं। आरोप है कि इस बार उन्होंने अपनी कालोनी के एक सदस्य दविदर पाल सिंह भाटिया को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी हैं। पीड़ित दविदर पाल के परिवार के सदस्यों ने एसएसपी देहाती ध्रुव दहिया को शिकायत दी है। एसएसपी दहिया ने बताया कि मामले की जांच एसपी नारकोटिक्स मुकेश कुमार को सौंपी गई है। दविदरपाल ने बताया कि चार जुलाई को उनकी वृंदावन गार्डन कालोनी में चुनाव करवाए जा रहे हैं। दो उम्मीदवारों में चुनाव होने हैं। इस बात पर कालोनी में ही रहने वाले काबल सिंह उर्फ लाली उनके साथ रंजिश रखने लगे। उन्होंने बीती रात उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकियां दी। आरोप है कि लाली ने उन्हें धमकाया है कि वह अपने साथियों के साथ उन पर हमला करेगा। वहीं लाली ने आरोपों का नकारते हुए कहा कि कालोनी की मेटेनेंस के पैसों को लेकर झगड़ा है। इसलिए उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी