बेअदबी केस में कैप्टन-बादल परिवार की मिलीभुगत जगजाहिर : औलख

आम आदमी पार्टी ट्रेंड विग के जिला उपाध्यक्ष गुरसेवक सिंह औलख ने कहा कि बेअदबी के मामले पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के परिवार की मिलीभुगत जगजाहिर हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:22 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:22 PM (IST)
बेअदबी केस में कैप्टन-बादल परिवार की मिलीभुगत जगजाहिर : औलख
बेअदबी केस में कैप्टन-बादल परिवार की मिलीभुगत जगजाहिर : औलख

संवाद सूत्र, खडूर साहिब (तरनतारन) : आम आदमी पार्टी ट्रेंड विग के जिला उपाध्यक्ष गुरसेवक सिंह औलख ने कहा कि बेअदबी के मामले पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह व शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के परिवार की मिलीभुगत जगजाहिर हो चुकी है। इस मिलीभुगत से पंजाब के लोग बुरी तरह से आहत हो चुके हैं औरआम आदमी पार्टी का रुख कर रहे हैं।

विधान सभा हलका खडूर साहिब के गांव भैल में बिजली बिलों की बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन मौके गुरसेवक सिंह औलख ने कहा कि श्री गुटका साहिब हाथ में लेकर बेअदबी के आरोपितों को सजा दिलाने, पंजाब को नशा मुक्त करने, किसानों का कर्ज माफ करने, घर-घर नौकरी देने की कस्में खाने वाले कैप्टन अमरिदर सिंह पंजाब के लोगों का अब सामना नहीं कर सकते। चार वर्ष के दौरान कांग्रेस ने पंजाब का कुछ नहीं संवारा। औलख ने कहा कि बिजली पैदा करने वाले सूबे में बिजली बिलों की बढ़ोतरी लगातार जारी है। जबकि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल द्वारा सस्ते दामों पर बिजली मुहैया करवाई जा रही है। इस मौके गुरबख्श सिंह, दीवान सिंह, दलजीत सिंह, जगतार सिंह, जगपाल सिंह, जगतार सिंह, रंजीत सिंह, गुरनाम सिंह, दिलबाग सिंह, हरिदर सिंह, निर्मल सिंह, गुरमेज सिंह, लाल सिंह, गुरनिशान सिंह, जोबन सिंह, सुरिदर सिंह, सतनाम सिंह, बुद्ध सिंह, परमवीर सिंह, परमजीत सिंह, गुरविदर सिंह, दिलबाग सिंह ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का एलान किया।

chat bot
आपका साथी