आंचल शर्मा ने हाई जंप इवेंट में जीता कांस्य पदक

आंचल शर्मा ने प्रथम ओपन पंजाब अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप हाई जंप में शानदार प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:58 PM (IST)
आंचल शर्मा ने हाई जंप इवेंट में जीता कांस्य पदक
आंचल शर्मा ने हाई जंप इवेंट में जीता कांस्य पदक

जासं, अमृतसर : खालसा कालेज ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विद्यार्थी आंचल शर्मा ने प्रथम ओपन पंजाब अंडर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हाई जंप इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल जिले व माता-पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रिसिपल पुनीत कौर नागपाल ने बताया कि आंचल शर्मा को बधाई देकर कहा कि उक्त चैंपियनशिप संगरूर स्थित हीरो स्टेडियम में आयोजित करवाई गई थी। उसमें आंचल शर्मा ने हाई जंप इवेंट में तीसरा स्थान हासिल करके कांस्य पदक हासिल किया है। इस मौके पर स्कूल की डीपीई पूनम रानी आदि मौजूद थे। घरियाला की टीम ने जीता कबड्डी कप जासं, तरनतारन : पूर्व मंत्री मास्टर जगीर सिंह खैहरा की याद में उनके परिवार द्वारा श्री गुरु अंगद देव खेल स्टेडियम, खडूर साहिब में गोल्ड कबड्डी कप करवाया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पंजाब खादी बोर्ड व ग्राम उद्योग बोर्ड के डायरेक्टर गुरदेव सिंह बिट्टू ने किया।

सांसद जसबीर सिंह डिपा व विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कबड्डी कप में बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर भाग लेते खिलाडि़यों को आशीर्वाद दिया। टूर्नामेंट में घरियाला, खडूर साहिब, सुरसिंह, गुरदासपुर की चार प्रसिद्ध टीमों ने भाग लिया। जिसमें घरियाला की टीम ने गोल्ड कबड्डी कप का मैच जीता।

डायरेक्टर गुरदेव सिंह बिट्टू व उनके परिवार ने विजेता टीम को 71 हजार रुपये और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके मास्टर रछपाल सिंह खैहरा, प्रताप सिंह खैहरा, सविदर सिंह शाह, राजदीप सिंह खैहरा ने कहा कि पूर्व मंत्री मास्टर जगीर सिंह खैहरा ने अपना जीवन इलाके के विकास व कांग्रेस को मजबूत बनाने में समर्पित किया था। इस मौके विधायक डा. अग्निहोत्री ने गुरदेव सिंह बिट्टू, राजदीप सिंह खैहरा (एनएसयूआइ हलका अध्यक्ष खडूर साहिब) व जेतू टीम को सम्मानित किया। टूर्नामेंट मौके बाबा अमरीक सिंह, चेयरमैन शुबेग सिंह धुन्न, निरवैल सिंह भलाईपुर, हरिदरपाल सिंह मल्ला, रवि चीमा, हरदयाल सिंह सग्गू, तजिदर सिंह शाह, रणजीत सिंह कूका मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी