अमृतसर में आधार और उम्मीदवार तलाश रही आम आदमी पार्टी, पार्टी के पास नहीं हैं बड़े चेहरे

दिल्ली माडल का प्रचार कर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में सियासी जमीन तलाश रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:00 AM (IST)
अमृतसर में आधार और उम्मीदवार तलाश रही आम आदमी पार्टी, पार्टी के पास नहीं हैं बड़े चेहरे
अमृतसर में आधार और उम्मीदवार तलाश रही आम आदमी पार्टी, पार्टी के पास नहीं हैं बड़े चेहरे

नितिन धीमान, अमृतसर : दिल्ली माडल का प्रचार कर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में सियासी जमीन तलाश रही है। अमृतसर के पांच व जिले के कुल 11 विधानसभा क्षेत्रों में आप को कोई बड़ा चेहरा नजर नहीं आ रहा। पूर्व आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह को स्टार प्रचारक बनाकर पार्टी के संयोजक अरविद केजरीवाल दिल्ली लौट गए। कुंवर नार्थ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। नार्थ वह हलका है जहां उनके चिर विरोधी पूर्व विधायक व भाजपा से अकाली दल में शामिल हुए अनिल जोशी मैदान में उतर गए हैं। इसी हलके में आप नेता व उद्योगपति मनीष अग्रवाल 2017 का चुनाव लड़ चुके हैं। जाहिर सी बात है कि वह भी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। आप की जिला प्रधान जीवन जोत कौर भी चुनाव मैदान में उतरने को लालायित हैं। 2017 के चुनाव में नार्थ से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील दत्ती ने अनिल जोशी को हराया था। ईस्ट में सिद्धू जीते थे, धंजल तीसरे नंबर पर रहे थे

ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से आप नेता अनमोल छापा सक्रिय हैं। पिछले चुनाव में सर्बजोत सिंह धंजल ने यहां से चुनाव लड़ा था। इस बार धंजल राजनीति में सक्रिय नहीं है। 2017 में ईस्ट हलके से कांग्रेस उम्मीदवार नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी राजेश हनी को शिकस्त दी थी। सिद्धू ने 60,477 मत प्राप्त किए, जबकि हनी को 16,668 मिले। आप प्रत्याशी सर्बजोत धंजल को 14,715 मत मिले थे। वेस्ट सीट से टिकट के लिए आप नेताओं में होड़

वेस्ट सीट से टिकट के लिए आप नेताओं में होड़ मची है। इस रिजर्व सीट पर कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए एडवोकेट राजीव भगत, सेवानिवृत्त एडीसी राकेश कुमार, एडवोकेट प्रदीप तेजी, डा. इंद्रपाल, रविदर हंस, पदम एंथनी दौड़ में शामिल हैं। एडवोकेट राजीव भगत ने इस हलके में राजनीतिक रैली कर अपनी शक्ति भी दिखा दी है। पिछले चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डा. राजकुमार वेरका 52,271 मत लेकर विजयी रहे। भाजपा उम्मीदवार राकेश गिल को 24,424 मत मिले, जबकि आप उम्मीदवार बलविदर सिंह सहोता 24,731 मत ले गए। सेंट्रल से पिछली बार हारे डा. अजय समेत छह लोग रेस में

सेंट्रल विस सीट से आप नेता सुरेश शर्मा, डा. अजय गुप्ता, अशोक तलवार, वेदप्रकाश बबलू, राजीव खेड़ा व विशाल जोशी टिकट की दौड़ में शामिल हैं। पिछले चुनाव में डा. अजय गुप्ता ने किस्मत आजमाई, पर इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश सोनी सर्वाधिक 51242 मत लेकर विजयी हुए। उनके निकट प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी तरुण चुघ को 34,560 मत मिले थे, जबकि डा. अजय गुप्ता को 7171 मतों से संतोष करना पड़ा। साउथ से निज्जर दावेदार, पिछली बार दूसरे नंबर पर रहे थे

साउथ विधानसभा क्षेत्र से आप नेता इंद्रबीर सिंह निज्जर ही एकमात्र दावेदार हैं। इस विस क्षेत्र में कांग्रेस विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया का वर्चस्व है। अब अकाली दल ने तलबीर सिंह गिल को चुनाव मैदान में उतारा है। बुलारिया व गिल दोनों कद्दावर नेताओं के सामने इंद्रबीर बुलारिया के अलावा कोई और चेहरा आप के पास नहीं है। पिछले चुनाव में इंद्रबीर सिंह बुलारिया 47581 मत लेकर विजयी रहे थे। आप प्रत्याशी इंद्रबीर निज्जर को 24923 व शिअद प्रत्याशी गुरप्रताप सिंह टिक्का को 16596 मत मिले थे। इन इलाकों से आप को नहीं मिल रहे लोकप्रिय चेहरे

इसके अलावा अजनाला, राजासांसी, मजीठा, जंडियाला गुरु, अटारी व बाबा बकाला में आप प्रत्याशियों ने अभी दावा ठोका नहीं है। पंजाब विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2022 में प्रस्तावित हैं, पर आप के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं जिसका चेहरा जनता के बीच लोकप्रिय हो। पिछले चुनाव में मजीठा सीट को छोड़कर 11 विधानसभा सीटों में से दस पर कांग्रेस ने धाक जमाई।

chat bot
आपका साथी