आज लगाएंगे पेड़ तो भावी पीढ़ी को मिलेगा लाभ : मेयर

मेयर करमजीत सिंह रिटू वीरवार को ईएसआइ अस्पताल में पेड़ लगाओ-धरती बचाओ मुहिम में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 06:04 PM (IST)
आज लगाएंगे पेड़ तो भावी पीढ़ी को मिलेगा लाभ : मेयर
आज लगाएंगे पेड़ तो भावी पीढ़ी को मिलेगा लाभ : मेयर

जासं, अमृतसर : मेयर करमजीत सिंह रिटू वीरवार को ईएसआइ अस्पताल में 'पेड़ लगाओ-धरती बचाओ' मुहिम में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस दौरान मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. जसविदर कौर ने उनका स्वागत किया। मेयर ने अस्पताल में पौधा लगाकर मुहिम की शुरुआत की। इस दौरान मेयर करमजीत सिंह रिटू ने कहा कि पेड़ लगाओ-धरती बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्ष लगाने का जो लक्ष्य निश्चित किया है वह बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि आज लगाया हुआ एक पेड़ हमारी पीढि़यों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ केवल हमारे लिए ही नहीं बल्कि धरती पर रहते हर एक प्राणी के लिए बहुत जरूरी है। मेयर ने कहा कि अस्पताल की 'पेड़ लगाओ-धरती बचाओ' प्रोग्राम में निगम की तरफ से हर तरह का सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर विनोद लूथरा, संजीव कुमार, संजीव वर्मा, डा. वंदना, राजीव कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी