20 दिन पहले रखे नौकर ने साथियों संग कारोबारी के घर से दो लाख कैश और 27 लाख के गहने उड़ाए

न्यू गार्डन कालोनी में कारोबारी ऋषि अग्रवाल के घर से दो नौकरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2.10 लाख की नकदी और करीब 27 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:00 AM (IST)
20 दिन पहले रखे नौकर ने साथियों संग कारोबारी के घर से दो लाख कैश और 27 लाख के गहने उड़ाए
20 दिन पहले रखे नौकर ने साथियों संग कारोबारी के घर से दो लाख कैश और 27 लाख के गहने उड़ाए

जासं, अमृतसर: थाना सिविल लाइन के अधीन न्यू गार्डन कालोनी में कारोबारी ऋषि अग्रवाल के घर से दो नौकरों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2.10 लाख की नकदी और करीब 27 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इनमें में एक नौकर राजू को परिवार ने 20 दिन पहले ही काम पर रखा था। वह ही इस घटना का मास्टरमाइंड है। उसी ने इस लूट को अंजाम देने की साजिश रची। पुलिस ने एक नौकर आनंद कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है जबकि राजू अपने करीब दो साथियों के साथ फरार है। पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज करके आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी में नौकर कुछ लोगों के साथ घर में जाते हुए दिखाई दिए हैं। आरोपितों ने इस वारदात को सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे अंजाम दिया। मौके पर पहुंचे थाना सिविल लाइन के प्रभारी शिव दर्शन का कहना है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऋषि अग्रवाल डेयरी उत्पाद के डिस्ट्रीब्यूटर हैं।

ऋषि अग्रवाल ने कहा कि वह घर की दूसरी मंजिल पर रहते है, जबकि उनका बड़ा भाई ग्राउंड फ्लोर पर रहता है। उनके भाई ने हाल ही में 20 दिन पहले नौकर राजू को काम पर रखा था। सोमवार की शाम उनकी पत्नी प्रियंका अग्रवाल और बेटी घर से किसी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। इसी दौरान दूसरे नौकर आनंद कुमार ने नीचे आकर घर का पिछला दरवाजा खोल दिया और उनके साथी अंदर घुस गए। उन्होंने उनके कमरे का ताला तोड़ा और उसमें से 2.10 लाख की नकदी और करीब 27 लाख रुपये के गहने चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि आनंद कुमार उनके पास पिछले तीन सालों से काम कर रहा था, उसने भी इस घटना में उनका साथ दिया। ऋषि ने बताया कि आसपास के घरों में काम करने वाले नौकर भी इस घटना में शामिल हैं। राजू के दोस्त चाचा-ताया बनकर घर में आ करते रहे रेकी

कारोबारी ऋषि अग्रवाल ने बताया कि नौकर राजू ने जिन साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है, वह कई दिनों से घर में आ रहे थे और रेकी कर रहे थे। उसके कुछ साथी उसके चाचा व ताया बनकर घर में आ रहे थे। उन्हें आनंद कुमार ने बताया था कि पिछले कुछ दिनों से राजू के चाचा-ताया घर में आ रहे हैं। राजू ने उन्हें घर में बुलाकर सारे रास्ते दिखाए और वारदात करने का सारा मास्टर प्लान उसी ने बनाया। उन लोगों को पता था कि घर के पीछे से भी रास्ता निकलता है और चोर उसी रास्ते से आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। कुकिग क्लासेस लेकर घर से निकली थी प्रियंका

प्रियंका अग्रवाल का कहना था कि उनका कमरा पहली मंजिल पर हैं और वहां आने के लिए दो रास्ते हैं। वह कुकिग क्लासेस लेती हैं। रोज की तरह उन्होंने सोमवार को कुकिग क्लास ली और उन्हें उनके भाई का फोन आ गया। वह भाई को मिलने के लिए चली गई। उनके जाते ही उनकी जेठानी के नौकर राजू ने अपने साथियों को घर में बुला लिया और वारदात को अंजाम दे दिया। लापरवाही का उठाया फायदा

नहीं करवाई थी नौकर की वेरिफिकेशन, न रखा कोई आइडी प्रफू

इस मामले में कहीं न कहीं यह भी लापरवाही सामने आ रही है कि जिस नौकर राजू को परिवार वालों ने 20 दिन पहले काम पर रखा था, उसकी वेरिफिकेशन नहीं करवाई थी और न ही पुलिस को जानकारी दी थी। उन्होंने उसका कोई आइडी प्रूफ भी नहीं लिया था जिससे कि उसकी पहचान हो सके। बस इसी बात का शातिर नौकर ने फायदा उठाया। अगर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी होती तो आरोपितों को पकड़ने में ज्यादा देर नहीं लगती। सभी के लिए सबक

लुधियाना में भी ऐसी घटनाएं हो चुकीं और पकड़ में नहीं आए आरोपित

यह घटना उन सभी के लिए सबक है जो घर में नौकर को काम पर रखते हैं। लुधियाना में ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिसमें परिवार वालों ने घर में नौकर बिना वेरिफिकेशन के रखे थे और वे घर में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। अभी तक अधिकतर केस ट्रेस नहीं हो सके हैं। सोमवार को कारोबारी ऋषि अग्रवाल के घर वारदात करने वाले नौकर राजू की भी परिवार ने कोई वेरिफिकेशन नहीं करवाई थी। नौकर की वेरिफिकेशन जरूर करवाएं

अगर घर में नौकर रखना हो तो पुलिस को इसकी जानकारी देना जरूरी होता है। घर में नौकर रखते समय पहले उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस चौकी को दी जानी चाहिए। उसके सभी दस्तावेज पुलिस चौकी में जमा करवाने चाहिए, ताकि अगर वह वारदात करे भी तो उसे आसानी से ट्रेस किया जा सके।

chat bot
आपका साथी