16 दिनों में 8426 संक्रमित मिले, 8005 स्वस्थ हुए, 11 की मौत, 427 नए मरीज रिपोर्ट

मई के 16 दिनों में जिले में 8426 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होने वालों की संख्या 8005 है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:30 AM (IST)
16 दिनों में 8426 संक्रमित मिले, 8005 स्वस्थ हुए, 11 की मौत, 427 नए मरीज रिपोर्ट
16 दिनों में 8426 संक्रमित मिले, 8005 स्वस्थ हुए, 11 की मौत, 427 नए मरीज रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना वायरस की संक्रमण दर के बीच स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है। मई के 16 दिनों में जिले में 8426 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए, जबकि इसी अवधि में स्वस्थ होने वालों की संख्या 8005 है। यही वजह है कि 12 मई को जहां जिले में एक्टिव केस 6145 थे, वहीं 16 मई को यह 5298 थे। इधर, कोरोना संक्रमण ने सोमवार को 11 लोगों की जान ले ली। वहीं 427 नए संक्रमित मिले हैं। मृतकों में दो की आयु 50 से कम है। राहत भरी बात यह है कि चौबीस घंटों में 427 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। शुक्र है: सांसों का संकट टला, 100 वेंटिलेटर्स किए ठीक

गुरुनानक देव अस्पताल में अब सांसों का संकट खत्म होता दिख रहा है। पीएम केयर फंड से भेजे गए वेंटिलेटर्स में से 100 ठीक हो चुके हैं, जबकि बीस की रिपेयर का काम जारी है। भारत निर्मित ये वेंटिलेटर्स सितंबर 2020 के बाद लगातार अस्पताल में भेजे जाते रहे। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर में लेवल थ्री के मरीजों की संख्या बढ़ी तब इन वेंटिलेटर्स की जरूरत महसूस हुई। इन्हें आन किया गया तो इनमें कई तकनीकी खामियां थीं। कई वेंटिलेटर्स तो आन नहीं हुए। कइयों की डिस्प्ले में समस्या थी। इस मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। यही वजह रही कि बीते शुक्रवार से विभिन्न कंपनियों के इंजीनियर इन वेंटिलेटर्स को ठीक करने मे जुटे हैं। कुल 100 वेंटिलेटर्स ठीक किए जा चुके हैं। जीएनडीएच में लेवल थ्री के बेड बढ़ाए गए

जीएनडीएच में लेवल थ्री के 250 बेडों को बढ़ाकर 300 कर दिया गया है। इस अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन 300 में से 219 पर मरीज उपचाराधीन हैं। इन इलाकों के मरीजों की हुई मौत

चौक लक्ष्मणसर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग - जीएनडीएच

सरदार एवेन्यू निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग - जीएनडीएच

न्यू प्रीत नगर निवासी 55 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

दशमेश नगर निवासी 54 वर्षीय शख्स - जीएनडीएच

सदर बाजार कैंट निवासी 60 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

शहीद उुधम सिंह नगर निवासी 64 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

खालसा एवेन्यू निवासी 78 वर्षीय बुजुर्ग - जीएनडीएच

तेज नगर निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग - जीएनडीएच

न्यू दशमेश नगर निवासी 66 वर्षीय महिला - होम आइसोलेट

कमला देवी एवेन्यू निवासी 65 वर्षीय शख्स - फोर्टिस अस्पताल

सुंदर नगर निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग - फोर्टिस अस्पताल

गांव शामपुर निवासी 35 वर्षीय शख्स - आइवीवाई अस्पताल

वृंदावन एंकलेव निवासी 39 वर्षीय शख्स- आइवीवाई अस्पताल

गांव बुट्टर निवासी 57 वर्षीय शख्स - आइवीवाई अस्पताल

गुरु अमरदास कालोनी निवासी 49 वर्षीय शख्स - ईएमसी अस्पताल

न्यू जवाहर नगर निवासी 62 वर्षीय शख्स - करम सिंह मेमोरियल अस्पताल

विजय नगर निवासी 62 वर्षीय महिला

chat bot
आपका साथी