जीएनडीयू के 754 विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों में हुई प्लेसमेंट

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के 754 विद्यार्थियों को अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के लिए चयनित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:07 PM (IST)
जीएनडीयू के 754 विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों में हुई प्लेसमेंट
जीएनडीयू के 754 विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनियों में हुई प्लेसमेंट

जासं, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के 754 विद्यार्थियों को अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के लिए चयनित किया गया। नौकरी के लिए चुने गए सभी विद्यार्थियों को उच्च स्केल के पैकेज आफर हुए है। इस बात की जानकारी वीसी डा. जसपाल सिंह संधू ने दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नौकरी मिलना बहुत ही गर्व वाली बात है। इस सबके पीछे विद्यार्थियों सहित उनके अध्यापकों की भी कड़ी मेहनत है। उन्होंने कहा कि जीएनडीयू में लगातार एकेडमिक सुधारों के कारण यह विद्यार्थियों की पहली पसंद बन चुकी है। यही कारण है कि दुनियाभर की मल्टीनेशनल कंपनियां जीएनडीयू से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का चुनाव कर रही है। ऐसे में विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूरी होने से पहले ही नौकरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि छह लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये तक वार्षिक वेतन के पैकेज पर विद्यार्थी नौकरियों के लिए चयनित हुए है।

बीटेक के विद्यार्थी भरत को स्वीगी कंपनी में 18 लाख रुपये का पैकेज मिला है। इस पर भरत ने कहा कि वह बहुत ही खुश है और साथ ही जीएनडीयू प्रशासन का धन्यवादी भी है। उसने कहा कि उसके लिए बेहद गर्व वाली बात है कि वह जीएनडीयू का विद्यार्थी है। इसी तरह बीटेक के विद्यार्थी हरमनदीप सिंह को एमाजोन में 18 लाख रुपये वार्षिक वेतन की आफर मिली। इसके अलावा कई अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों ने सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग तरह के पैकेज आफर किए।

chat bot
आपका साथी