सीमा सुरक्षा बल की 73वीं वाहिनी ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

सीमा सुरक्षा बल की 73वीं वाहिनी ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 12:57 AM (IST)
सीमा सुरक्षा बल की 73वीं  वाहिनी ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
सीमा सुरक्षा बल की 73वीं वाहिनी ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

संवाद सहयोगी, अजनाला : सीमा सुरक्षा बल की 73वीं वाहिनी ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया।

1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के दौरान बीएसएफ के जवानों द्वारा एसडीएम कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, सड़कों, गलियों व नालियों की सफाई की गई। लोगों व स्कूली विद्यार्थियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए 73वीं वाहिनी के कमाडेंट बलराज सिंह की अगुआई में जागरूकता कैंप लगाए गए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तहसील परिसर व डीएसपी कार्यालय के बाहर भी सफाई अभियान चलाया। इस दौरान एसडीएम अजनाला डॉ. दीपक भाटिया, डीएसपी अजनाला सोहन सिंह भट्टी विशेष रूप से शामिल हुए।

कमांडेंट बलराज सिंह ने कहा कि स्थानीय प्रशासनिक कार्यालयों में रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं, इन लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। एसडीएम डॉ. दीपक भाटिया व डीएसपी अजनाला सोहन सिंह भट्टी ने सीमा सुरक्षाबल 73वीं वाहिनी के प्रयासों की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी