चाइनीज डोर से बुजुर्ग का चेहरा कटा, लगे बीस से अधिक टांके

किसी काम से जा रहे पुतलीघर निवासी 70 वर्षीय मोहन अरोड़ा के आगे अचानक चाइनीज डोर आ गई। इससे पहले कि वह संभल पाते डोर उनके चेहरे पर फिर गई जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:30 AM (IST)
चाइनीज डोर से बुजुर्ग का चेहरा कटा, लगे बीस से अधिक टांके
चाइनीज डोर से बुजुर्ग का चेहरा कटा, लगे बीस से अधिक टांके

जासं, अमृतसर : किसी काम से जा रहे पुतलीघर निवासी 70 वर्षीय मोहन अरोड़ा के आगे अचानक चाइनीज डोर आ गई। इससे पहले कि वह संभल पाते, डोर उनके चेहरे पर फिर गई, जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लकिन डाक्टर न होने से बाद में अरोड़ा को सर्कुलर रोड स्थित एक निजी स्पताल में दाखिल करवाया गया। जख्म गहरा होने के कारण डाक्टरों को 20 से अधिक टांके लगाने पड़े। फिर सामने आई प्रशासन की लापरवाही

जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से लगातार चाइनीज डोर बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही जाती रही है। मगर मोहन अरोड़ा के साथ हुए हादसे ने प्रशासन की नाकामी उजागर कर दी है। लोगों का आरोप है कि केवल औपचारिकता पूरी करने के लिए कुछ लोगों से गट्टू पकड़ कर केस दर्ज कर लिए जाते हैं। चाइनीज डोर की चपेट आने से एक घायल

बता दें कि इससे एख दिन पहले तरनतारन में चाइनीज डोर की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। कुलजीत सिंह हनी पट्टी से विवाह समारोह में शामिल होने के बाद तरनतारन लौट रहे थे। गांव नत्थूचक्क के पास चाइनीज डोर की चपेट में आने से वह घायल हो गए। हनी जब बेसुध होकर सड़क पर गिरे तो राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए पास ही पड़ती निजी क्लीनिक में पहुंचाया। कुलजीत ने बताया कि उसने रूमाल से चेहरे को ढका हुआ था, लेकिन फिर भी चाइनीज डोर ने उसे लहूलुहान कर दिया। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल का कहना है कि चाइनीज डोर बेचने वालों के खिलाफ छापामारी की गई है। उन्होंने दावा किया कि इस मुहिम में लोगों ने साथ नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी