आइसीएआइ के चुनाव में 500 सीए सदस्यों ने डाला वोट

एलबर्ट रोड स्थित आयकर भवन में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (आइसीएआइ) की सेंट्रल काउंसिल बाडी के साथ-साथ नार्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (एनआइआरसी) आफ आइसीएआइ के उम्मीदवारों के चुनाव हुए।ं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:37 PM (IST)
आइसीएआइ के चुनाव में 500 सीए सदस्यों ने डाला वोट
आइसीएआइ के चुनाव में 500 सीए सदस्यों ने डाला वोट

जागरण संवाददाता, अमृतसर : एलबर्ट रोड स्थित आयकर भवन में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (आइसीएआइ) की सेंट्रल काउंसिल बाडी के साथ-साथ नार्दर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (एनआइआरसी) आफ आइसीएआइ के उम्मीदवारों के चुनाव हुए।ं शहर से पांच सौ के करीब सीए सदस्यों ने अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल किया। आइसीएआइ की स्थानीय ब्रांच के चेयरमैन सीए जतिदर वासिल ने बताया कि चुनाव में विजेता उम्मीदवार तीन साल के लिए आइसीएआइ की सेंट्रल काउंसिल के साथ-साथ रीजनल काउंसिल बाडी के सदस्य बनेंगे। जबकि सेंट्रल काउंसिल बाडी से ही आइसीएआइ का प्रेसिडेंट चुना जाएगा। मतदान केंद्र में चुनाव चीफ कमिश्नर आफ इनकम टैक्स केएम बाली और कमिश्नर आफ इनकम टैक्स अमृतसर एलके अग्रवाल की देखरेख में करवाए गए हैं। जो ब्रांच के वाइस वाइस चेयरमैन शशिपाल, सचिव सुमित जेटली, निकासा चेयरमैन कम कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह ग्रोवर और सीए संजय अरोड़ा के सहयोग से संपन्न हुए हैं। इनका परिणाम दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में घोषित होगा, क्योंकि आज बैलेट पेपरों की मदद से हुए चुनाव की पेटियां सील होकर मतगणना केंद्रों तक पहुंचाई जाएंगी। इसके बाद अगली कार्रवाई के बाद मतगणना होगी। अमृतसर ब्रांच के मतदान केंद्र में सुबह आठ से लेकर शाम आठ बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित किया गया था। पांच बजे 60 फीसद के करीब चुनाव का हो चुका था। इस मौके पर सीए लखविदर सिंह भाटिया, सीए गौरव गुप्ता, सीए अमित हांडा, सीए संवदीप मरवाहा, सीए दविदर सिंह, सीए विपुल अरोड़ा, सीए गौरव गुप्ता, सीए भावेश महाजन, सीए गौरव अग्रवाल, सीए विभोर गुप्ता, सीए विनम्र गुप्ता व सीए गौरव मल्होत्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी