15 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 435 लोगों ने लगवाया टीका

कोविशील्ड वैक्सीन का कवच पहनने के लिए निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मी रुचि दिखा रहे हैं पर सरकारी स्वास्थ्य कर्मी अभी भी कदम आगे नहीं बढ़ा रहे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:00 AM (IST)
15 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 435 लोगों ने लगवाया टीका
15 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 435 लोगों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, अमृतसर

कोविशील्ड वैक्सीन का कवच पहनने के लिए निजी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मी रुचि दिखा रहे हैं, पर सरकारी स्वास्थ्य कर्मी अभी भी कदम आगे नहीं बढ़ा रहे। शुक्रवार को जिले के 22 निजी एवं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। शाम पांच बजे तक कुल 886 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ, जबकि लक्ष्य 2200 का था। सर्वाधिक टीकाकरण फोर्टिस अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने करवाया। यहां एक दिन में 170 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना से बचने के लिए कवच पहना।

सरकारी अस्पतालों में सर्वाधिक सिविल अस्पताल अमृतसर में 86 स्वास्थ्य कर्मियों को कवर किया गया। सरकारी मेडिकल कालेज में टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही। यहां महज 39 स्वास्थ्य कर्मी टीका लगवाने के लिए आगे आए। खास बात यह है कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में जितने भी हेल्थ वर्करों ने टीका लगवाया है, उनमें से 70 फीसद वरिष्ठ डाक्टर हैं। जिले के 16 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 553 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ है, वहीं पांच निजी अस्पतालों में 333 स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविशील्ड का कवच पहना।

छह दिनों 1788 कर्मियों को लगा टीका

टीकाकरण की सुस्त रफ्तार की वजह से पिछले छह दिनों में महज 1788 स्वास्थ्य कर्मियों को कवर किया जा सका है। इनमें से अधिकांश वे हैं जो स्वेच्छा से टीका लगवाने आ रहे हैं। शुक्रवार को 22 सेंटरों में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू करने का मकसद यह था कि कम से कम 1500 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा सके, पर 886 को ही कवर किया जा सका। सरकारी अस्पताल टीकाकरण

गुरुनानक देव अस्पताल - 39

सिविल अस्पताल - 86

सीएचसी वेरका - 28

बाबा बकाला अस्पताल - 28

अजनाला - 53

मानांवाला - 16

तरसिक्का - 42

लोपोके - 19

रमदास - 10

मजीठा - 40

सेटेलाइट अस्पताल रंजीत एवेन्यू - 35

सेटेलाइट अस्पताल मुस्तफाबाद- 30

सेटेलाइट अस्पताल घन्नुपुर - 14

सेटेलाइट अस्पताल सकत्तरी बाग - 23

जनाना अस्पताल ढाब खटिकां - 0 निजी अस्पताल

एसजीआरडी- 50

फोर्टिस - 170

अपोलो - 0

ओमप्रकाश आई अस्पताल - 52

एसजीआरडी डेंटल - 10

अमनदीप अस्पताल - 51

ब्यास अस्पताल - 90 इन्होंने लगवाया टीका

स्वास्थ्य विभाग की पूर्व डायरेक्टर डा. प्रभदीप कौर जौहल, जीएनडीएच के पीडिएट्रिक विभाग के डा. संदीप अग्रवाल, सेटेलाइट अस्पताल की इंचार्ज डा. कुलदीप कौर, सीनियर फार्मेसी आफिसर संजीव आनंद, डा. रविदर पाल, डा. अरविदर, डा. लखविदर, डा. परमिदर सिंह, डेंटल सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने टीकाकरण करवाया। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डा. संदीप अग्रवाल ने टीका लगवाने के बाद कहा कि उन्हें किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हुआ। यह टीका सुरक्षित और प्रभावी है। बाक्स .

14 पाजिटिव, 10 स्वस्थ हुए जिले में शुक्रवार को 14 नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से सात कम्युनिटी से हैं, जबकि सात कांटेक्ट से। पिछले चैबीस घंटों में 10 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। राहत भरी बात यह है कि किसी की मौत नहीं हुई। अब अमृतसर में कुल संक्रमितों की संख्या 14921 हो गई है। इनमें से 14234 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस अब 115 हैं। कुल संक्रमितों में से 575 की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी