सिविल सर्जन दफ्तर में तैनात डीएचओ, चार शिक्षकों समेत 39 पाजिटिव

अचानक शक्तिशाली हुए कोरोना वायरस ने शासन-प्रशासन सहित आमजन की चिता बढ़ा दी है। 17 फरवरी से इसने एकाएक छलांग मारी और प्रतिदिन 50 से अधिक पाजिटिव रिपोर्ट होने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:00 AM (IST)
सिविल सर्जन दफ्तर में तैनात डीएचओ, चार शिक्षकों समेत 39 पाजिटिव
सिविल सर्जन दफ्तर में तैनात डीएचओ, चार शिक्षकों समेत 39 पाजिटिव

नितिन धीमान, अमृतसर

अचानक शक्तिशाली हुए कोरोना वायरस ने शासन-प्रशासन सहित आमजन की चिता बढ़ा दी है। 17 फरवरी से इसने एकाएक छलांग मारी और प्रतिदिन 50 से अधिक पाजिटिव रिपोर्ट होने लगे हैं। शनिवार को 39 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए। इनमें जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. इंदरमोहन गुप्ता (डीएचओ) और चार टीचर भी शामिल हैं। डीएचओ डा. इंदरमोहन गुप्ता सिविल सर्जन कार्यालय में बैठते हैं और उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी। संक्रमितों में दो निजी स्कूल से जबकि दो सरकारी स्कूल के टीचर हैं। 39 में 23 मामले कम्युनिटी से, जबकि 16 कांटेक्ट से हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। अब एक्टिव केस 437 हो चुके हैं, जबकि 20 फरवरी को यह 230 थे। आप अनुमान कर सकते हैं कि एक सप्ताह में ही 207 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। 15 जनवरी को तो ऐसा महसूस हुआ कि अब कोरोना खत्म हो जाएगा। तब महज 90 एक्टिव केस ही थे।

शिक्षण संस्थानों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा हैं। अमृतसर के विभिन्न निजी एवं सरकारी स्कूलों के 50 से अधिक अध्यापक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं दो विद्यार्थियों को भी कोरोना अपनी चपेट में ले चुका है। चिंता : शहर में तीसरा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दयानंद नगर

अमृतसर में अब एक और माइक्रो कंटेनमेंट जोन दयानंद नगर में बनाया गया हैं। यहां छह पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इससे पूर्व विधायक सुनील दत्ती व 28 पारिवारिक सदस्यों एवं रिश्तेदारों के कोरोना पाजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने दत्ती आवास व बसंत एवेन्यू को माइक्रो कंटेनमेंट घोषित किया था। शहर में अब तीन माइक्रो कैंटेनमेंट जोन हैं। कर लें तैयारी: एक मार्च से बुजुर्ग टीकाकरण के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग ने एक मार्च से बुजुर्गों का टीकाकरण करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने चंडीगढ़ से सभी जिलों के सिविल सर्जनों संग वीसी कर इस बाबत जानकारी दी। एक मार्च से 45 से 59 आयु वर्ग के उन सभी लोगों का रजिस्ट्रेसन होगा टीका लगेगा जो शुगर व हाइपरटेंशन से पीड़ित हैं। इसके अतिरिक्त 60 आयु वर्ग से अधिक आयु के सभी बुजुर्गो का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह के अनुसार जिले के बुजुर्गों का डाटा तैयार किया जा रहा है। रविवार को दोबारा स्टेट डिपार्टमेट से वीसी होगी। इसमें यह डाटा रखा जाएगा। अभी यह तय नहीं है कि बुजुर्गों को टीका लगवाने की एवज में कितना चार्ज किया जाएगा। ये सारी बातें रविवार को होने वाली वीसी में तय होंगी। सैंपलिंग बढ़ाकर 2500 की गई

सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह का कहना है कि अब कोरोना के खात्मे के लिए सतत प्रयासरत हैं। जिले में सैंपलिग की गति बढ़ाकर 2500 निर्धारित की गई है। हालांकि हम निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा सैंपलिग कर रहे है। इसके साथ आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने एवं कोविशील्ड का टीका लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

chat bot
आपका साथी