अनाज मंडियों में हुई 376188 मीट्रिक टन धान की खरीद

अमृतसर जिले की अनाज मंडियों में धान की खरीद जोरों पर चल रह है। वीरवार शाम तक अलग अलग मंडियों में 376938 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:32 PM (IST)
अनाज मंडियों में हुई 376188 मीट्रिक टन धान की खरीद
अनाज मंडियों में हुई 376188 मीट्रिक टन धान की खरीद

जासं, अमृतसर : अमृतसर जिले की अनाज मंडियों में धान की खरीद जोरों पर चल रह है। वीरवार शाम तक अलग अलग मंडियों में 376938 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। अलग अलग सरकारी एजेंसियों ने 376188 मीट्रिक टन धान खरीदा है। जबकि बाकी की खरीद निजी एजेंसियों ने की है। सरकार ने खरीदे गए धान की किसानों को 495.47 करोड़ रुपये की अदायगी अभी तक कर दी है।

अमृतसर के फूड एंड सिविल सप्लाई कंट्रोल रिषी राज मेहरा ने बताया कि धान की खरीद के लिए मंडियों में बारदाने की कोई भी कमी नही है। सारी सरकारी एजेंसियां धान की खरीद कर रही है। पनग्रेन की ओर से अभी तक 129090 मीट्रिक टन, मार्कफेड की ओर से 94238 मीट्रिक टन, पनसप की ओर से 81116 मीट्रिक टन, वेयर हाउस की ओर से 50103 मीट्रिक टन और एफसीआइ की ओर से 8792 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। पनग्रेन की ओर से अभी तक 176.07 करोड़, मार्कफैड ने 134.33 करोड़ रुपये, पनसप की ओर से 107.35 करोड़ रुपये, वेयर हाउस की ओर से 77.39 करोड़ रुपये, और एफसीआई की ओर से 0.33 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों को कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से सख्ती से खरीदे गए धान की लिफ्टिंग भी करवाई जा रही है। मंडियों में खरीदे गए धान में से 80 प्रतिशत धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी