कोरोना: 372 संक्रमित मिले, छह ने तोड़ा दम, 315 स्वस्थ हुए

कोरोना वायरस अप्रैल में बहुत तेजी से फैल रहा है। हर घटे औसतन 14 से 15 मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। बुधवार को जिले में 372 नए संक्रमित मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:00 AM (IST)
कोरोना: 372 संक्रमित मिले, छह ने तोड़ा दम, 315 स्वस्थ हुए
कोरोना: 372 संक्रमित मिले, छह ने तोड़ा दम, 315 स्वस्थ हुए

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना वायरस अप्रैल में बहुत तेजी से फैल रहा है। हर घटे औसतन 14 से 15 मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। बुधवार को जिले में 372 नए संक्रमित मिले, जबकि छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में घनुपुर काले निवासी 56 वर्षीय पुरुष, गांव चमियारी निवासी 75 वर्षीय महिला, गांव कंदोवाली निवासी 52 वर्षीय महिला, गांव जस्सर निवासी 71 वषीय बुजुर्ग, प्रोफेसर कालोनी निवासी 66 वर्षीय निवासी बुजुर्ग व गांव गग्गोमाहल निवासी 62 वर्षीय महिला शामिल हैं। जिले में एक्टिव केसों में तेजी से वृद्धि हुई है।

केंद्रीय जेल में कोरोना संक्रमण बुरी तरह फैल चुका है। मंगलवार को यहां 23 और कैदी संक्रमित मिले हैं। इससे पूर्व पिछले सप्ताह 36 कैदी संक्रमित मिले थे। जेल प्रशासन इन संक्रमितों को मालेरकोटला स्थित आइसोलेशन जेल में शिफ्ट कर रहा है। बीस दिनों में मिले सर्वाधिक 6395 संक्रमित

अप्रैल माह का कोरोना रिपोर्ट कार्ड काफी डराने वाला है। इन 20 दिनों में 6395 संक्रमित मिले हैं। मार्च- 2020 से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सितंबर माह को कोरोना का पीक माना जाता है। उस एक महीने में 5939 मरीज मिले थे। इससे एक दिन पहले सोमवार को कोरोना संक्रमण ने 12 लोगों की जान ले ली थी, जबकि 342 नए संक्रमित मिले थे। वहीं कोरोना संक्रमितों व मृतकों का डाटा सहेजने वाला सिविल सर्जन कार्यालय का एक डाक्टर भी वायरस की चपेट में आ गया था। मंगलवार की स्थिति

कम्युनिटी से मिले मरीज- 262

कांटैक्ट से मिले मरीज- 112

स्वस्थ हुए - 315 अब तक की स्थिति

संक्रमित - 27737

स्वस्थ हुए - 22654

मौत - 837

chat bot
आपका साथी