फिर बढ़े केस, 12 दिन बाद मिले 37 संक्रमित, दो की मौत

कोरोना संक्रमण की दर फिलहाल कम है पर लोगों की लापरवाही से यह बढ़ सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 06:00 AM (IST)
फिर बढ़े केस, 12 दिन बाद मिले 37 संक्रमित, दो की मौत
फिर बढ़े केस, 12 दिन बाद मिले 37 संक्रमित, दो की मौत

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना संक्रमण की दर फिलहाल कम है, पर लोगों की लापरवाही से यह बढ़ सकती है। वीरवार को जिले में 37 केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि दो की मौत हो गई। इससे पूर्व 18 जून को जिले में 47 केस मिले थे। इसके बाद कोरोना केसों की संख्या लगातार गिरती चली गई। वीरवार को जिन मरीजों की मौत हुई उनमें राजासांसी निवासी 48 वर्षीय महिला व गुरु अर्जुन देव नगर निवासी 60 वर्षीय महिला शामिल हैं। इससे एक दिन पहले बुधवार को कोरोना वायरस ने 34 लोगों को संक्रमण ग्रस्त बनाया था, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जून महीने में कोरोना की रफ्तार कम रही है। इस महीने कुल 1917 केस रिपोर्ट हुए हैं, जो दूसरी लहर के सबसे कम केस हैं। इसके अलावा इन तीस दिनों में 6317 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण दर में कमी के साथ रिकवरी रेट में तेजी आई है। कोरेाना की दूसरी लहर मद्धिम पड़ चुकी है, पर यह वक्त सतर्क और सजग रहने का है। लोगों की जरा सी लापरवाही तीसरी लहर को न्यौता दे सकती है। वहीं तरनतारन में सेहत विभाग की ओर से बुधवार को जारी की गई सूची के मुताबिक कोरोना के तीन नए मरीज सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हुई है। मरने वाले दो मरीज ब्लाक सरहाली से संबंधित है।

chat bot
आपका साथी