मंडियों में अब तक पहुंचा 33324 मीट्रिक टन गेहूं, 2.12 करोड़ रुपये की अदायगी की

जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया में तेजी आई है। मंगलवार शाम तक मंडियों में 33324 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:00 AM (IST)
मंडियों में अब तक पहुंचा 33324 मीट्रिक टन गेहूं, 2.12 करोड़ रुपये की अदायगी की
मंडियों में अब तक पहुंचा 33324 मीट्रिक टन गेहूं, 2.12 करोड़ रुपये की अदायगी की

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिले की मंडियों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया में तेजी आई है। मंगलवार शाम तक मंडियों में 33324 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है और इसमें एजेसियों की ओर से अभी तक 18098 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर किसानों को 2.12 करोड़ रुपये की अदायगी भी कर दी गई है। जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर ऋृषि राज मेहरा ने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए बारदाने की भी कोई कमीं नहीं है। सभी खरीद एजेसियों की ओर से गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि अमृतसर की मंडियों में सात लाख मीट्रिक टन गेहूं आने की संभावना है। इसके मुताबिक बारदाने का प्रबंध किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन की ओर से 9303 मीट्रिक टन, मार्कफेड की ओर से 3634, पनसप की ओर से 2215, पंजाब स्टेट वेयर हाउस की ओर से 990 और एफसीआई की ओर से 1956 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। बारिश के कारण गेहूं की खरीद प्रक्रिया की गति हो गई थी धीमी

जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर ऋृषि राज मेहरा ने बताया कि बारिश के कारण गेहूं की खरीद और ले जाने की प्रक्रिया की गति थोड़ी धीमी हो गई थी। जोकि अब फिर से नार्मल हो गई है। उन्होंने कहा कि फसल की लगभग 13 करोड़ रुपये की राशि खरीद एजेसियों की बकाया था। जिसमें से दो करोड़ रुपये की राशि अदा की जा चुकी है। बकाया राशि को भी जल्द ही अदा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों को फसल की अदायगी 48 घंटे में करने के आदेश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी