321 अध्यापक देंगे एक अध्यापक को प्रधानगी व सचिव की पावर

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (जीएनडीयूटीए) के सात दिसंबर को चुनाव आयोजित होंगे जिसमें जीएनडीयू के साथ-साथ अमृतसर जालंधर व गुरदासपुर रीजनल कैंपस के 321 अध्यापक अपनी वोट का इस्तेमाल करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:53 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:53 PM (IST)
321 अध्यापक देंगे एक अध्यापक को प्रधानगी व सचिव की पावर
321 अध्यापक देंगे एक अध्यापक को प्रधानगी व सचिव की पावर

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (जीएनडीयूटीए) के सात दिसंबर को चुनाव आयोजित होंगे, जिसमें जीएनडीयू के साथ-साथ अमृतसर, जालंधर व गुरदासपुर रीजनल कैंपस के 321 अध्यापक अपनी वोट का इस्तेमाल करेंगे। 29 नवंबर को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख थी, जिसमें किसी भी पक्ष ने अपने नामांकण पत्र वापस नहीं लिया है।चुनाव में प्रोग्रेसिव टीचर फ्रंट (पीटीएफ) बनाम रेडिकल टीचर फोरम (आरटीएफ) के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही ग्रुपों ने अपने-अपने स्तर पर अध्यापकों के साथ राबता कायम करके उन्हें वोट का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जीएनडीयूटीए के चुनाव में पीटीएफ ग्रुप में सिर्फ दो ही प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जिसमें प्रधान के तौर पर डा. दलबीर सिंह सोगी व सविच के तौर पर प्रत्याशी के रूप में डा. विक्रम संधू का नाम शामिल है। जबकि आरटीएफ ग्रुप से डा. लखविदर सिंह कंग प्रधानगी पद व डा. नरेशपाल सिंह सैनी सचिव के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। आरटीएफ ग्रुप के ग्यारह प्रत्याशियों में से नौ प्रत्याशी बिना चुनाव विजेता घोषित हो चुके हैं। अब देखना होगा कि चुनाव में जीएनडीयूटीए का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का फैसला जीएनडीयू सहित जालंधर व गुरदासपुर रीजनल कैंपस के 321 वोटर अध्यापक अपना वोट देकर प्रधान व सचिव की पावर देंगे और बुधवार से सभी प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।

chat bot
आपका साथी