पांच महिलाओं सहित सात की मौत, 315 संक्रमित मिले

कोरोना की दूसरी लहर लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जिले में 315 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए जबकि सात लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:00 AM (IST)
पांच महिलाओं सहित सात की मौत, 315 संक्रमित मिले
पांच महिलाओं सहित सात की मौत, 315 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना की दूसरी लहर लगातार बढ़ रही है। सोमवार को जिले में 315 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए, जबकि सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में फतेह सिंह कालोनी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, गांव खानपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, नागकलां निवासी 66 वर्षीय महिला, अनमोल कालोनी निवासी 71 वर्षीय महिला, अटारी निवासी 45 वर्षीय महिला, आजाद नगर निवासी 65 वर्षीय महिला व दशमेश नगर निवासी 55 वर्षीय महिला शामिल हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरी खबर यह भी है कि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी काफी है। सोमवार को 280 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। बता दें कि इससे एक दिन पहले रविवार को जिले में दस संक्रमितों की जान चली गई थी, जबकि 274 नए संक्रमित मिले। अप्रैल माह में 75 लोगों की जान जा चुकी है। इस माह सर्वाधिक 11 मौतें एक अप्रैल को हुई थीं। रविवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें अटारी निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग, बाबा बकाला निवासी 83 वर्षीय महिला, खैराबाद कालोनी निवासी 51 वर्षीय पुरुष, टैगोर कालोनी निवासी 71 वर्षीय महिला, न्यू नेहरु कालोनी निवासी 53 वर्षीय पुरुष, नेहरु कालोनी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, इंदिरा कलोनी निवासी 55 वर्षीय पुरुष, बटाला रोड निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, मिलाप एवेन्यू निवासी 50 वर्षीय महिला व गांव भुल्लर निवासी 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस ने 24 हजार संक्रमितों का आंकड़ा भी रविवार को पूरा कर लिया है। एक दिन में 8888 ने लगवाई जिंदगी की डोज

कोरोना को मात देने के लिए अंबरसरी पूरी तरह तैयार हैं। सोमवार को एक दिन में 8888 लोगों ने टीका लगवाया। अब तक एक लाख 81 हजार 635 लोगों को टीका लग चुका है। इनमें 22439 स्वास्थ्य कर्मी, 8815 दोनों डोज लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मी, 21010 पहली डोज लगवा चुके फ्रंटलाइन वारियर्स, 8075 दोनों डोज लगवा चुके फ्रंटलाइन वारियर्स, 116462 लोग 45 से अधिक आयु के, 4834 लोग 45 से अधिक आयु के दोनों डोज लगवा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी