श्रमिकों को लेकर 28वीं ट्रेन बिहार रवाना

कोरोना काल में श्रमिकों को लेकर छपरा बिहार के लिए अमृतसर से 28वीं ट्रेन को रवाना किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:49 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:49 PM (IST)
श्रमिकों को लेकर 28वीं ट्रेन बिहार रवाना
श्रमिकों को लेकर 28वीं ट्रेन बिहार रवाना

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना काल में श्रमिकों को लेकर छपरा बिहार के लिए अमृतसर से 28वीं ट्रेन को रवाना किया गया है।

डीसी शिवदुलार सिंह ढिल्लो ने कहा कि इस 28वीं ट्रेन के माध्यम से 897 श्रमिक अमृतसर व 327 श्रमिक बटाला व गुरदासपुर के थे जो अपने घरों को रवाना हुए है। लॉकडाउन के दौरान पंजाब में चल रही सभी विशेष ट्रेनों का खर्च पंजाब सरकार की ओर से किया जा रहा है। श्रमिकों को उनके घरों से लेकर सेहत निरीक्षण व ट्रेन में सवार होने तक सारा प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया गया।

उन्होंने कहा कि जिन श्रमिकों ने पंजाब सरकार की वेबसाइट पर घर जाने के लिए आवेदन किया है। उनको उनके फोन पर संदेश भेज कर ट्रेन में चढ़ने के लिए बुलाया जा रहा है। इस अवसर पर तहसीलदार बीरकरण सिंह ढिल्लो, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार, कुलजीत सिंह, परसन सिंह, अमनदीप सिंह सेखो मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी