रिकार्ड.. एक दिन में जिले में सर्वाधिक 26 की मौत, 404 नए केस

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद तेज गति से बढ़ रही है। जिले में शनिवार को पहली बार एक दिन में रिकार्ड कोरोना संक्रमित 26 लोगों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 02:00 AM (IST)
रिकार्ड.. एक दिन में जिले में सर्वाधिक 26 की मौत, 404 नए केस
रिकार्ड.. एक दिन में जिले में सर्वाधिक 26 की मौत, 404 नए केस

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद तेज गति से बढ़ रही है। जिले में शनिवार को पहली बार एक दिन में रिकार्ड कोरोना संक्रमित 26 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले पांच मई को 25 मरीजों की मौत हुई थी। इन 26 मरीजों में 16 गुरु नानक देव अस्पताल (जीएनडीएच) में भर्ती थे। मृतकों में 25, 29, 37, 40 व 45 आयु वर्ग के लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा शनिवार को 404 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इसी के साथ ही कोरोना ने एक शहरवासियों को असहनीय दर्द दिया है। केरल और बिहार के पूर्व राज्यपाल आरएल भाटिया की कोरोना से मौत हो गई। मई में कोरोना वायरस ने पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस महीने के पंद्रह दिनों में 247 लोगों की मौत हुई। इतने दिनों में मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है। इसी प्रकार इन्हीं पंद्रह दिनों में 7344 नए मरीज रिपोर्ट हुए। यह भी अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार को कोरोना वायरस ने संक्रमितों के मामले में 40 हजार की गिनती पार कर ली है। राहत : पहली बार 825 मरीजों ने दी कोरोना को मात

इस बीच राहत की खबर भी है। वो यह कि पहली बार पिछले 24 घंटे में 825 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। बीते शुक्रवार को एक्टिव केस 5895 थे, जबकि शनिवार को यह कम होकर 5448 पर पहुंच गए। इन इलाकों के लोगों की हुई मौत

लक्ष्मी विहार मजीठा रोड निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग- होम आइसोलेट

गुज्जरपुरा अजनाला निवासी 29 वर्षीय शख्स - जीएनडीएच

वल्ला निवासी 81 वर्षीय महिला - एनडी अस्पताल तरनतारन

चौक मन्ना सिंह निवासी 45 वर्षीय शख्स- जीएनडीएच

चविडा देवी निवासी 65 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

गंडा सिंह कालोनी निवासी 55 वर्षीय शख्स - जीएनडीएच

गांव माहल निवासी 53 वर्षीय शख्स - जीएनडीएच

जौड़ा फाटक निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग - जीएनडीएच

इंदिरा कालोनी निवासी 60 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

रंजीतपुरा छेहरटा निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग - जीएनडीएच

अजनाला निवासी 45 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

कृष्णा नगर निवासी 65 वर्षीय महिला- जीएनडीएच

मजीठा निवासी 45 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

गांव झंडे निवासी 25 वर्षीय युवक - जीएनडीएच

तरनतारन रोड निवासी 37 वर्षीय शख्स - जीएनडीएच

गुरुवाली गेट निवासी 47 वर्षीय महिला - जीएनडीएच

छेहरटा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग - जीएनडीएच

सुदर्शन नगर निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग - जीएनडीएच

खानपुरा निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग - नंदा अस्पताल

कृष्णा नगर निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग - फोर्टिस अस्पताल

मेडिकल एंकलेव निवासी 73 वर्षीय महिला- फोर्टिस अस्पताल

व्हाइट एंकलेव निवासी 40 वर्षीय शख्स - ईएमसी अस्पताल

अमन एवेन्यू गेट हकीमां निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग - फोर्टिस अस्पताल

माल रोड निवासी 99 वर्षीय बुजुर्ग - फोर्टिस

रामबाग निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग - मेडिकेड अस्पताल

गांव जगदेव खुर्द निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग - कारपोरेट अस्पताल

chat bot
आपका साथी