250 में से 55 को मोतियाबिद, निश्शुल्क होगा उपचार

मुख्यमंत्री पंजाब मोतिया मुक्त अभियान के तहत सोमवार को सिविल सर्जन अमृतसर डा. चरणजीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर पीएचसी थरीएवाल के एसएमओ डा. हरकंवलजीत सिंह के नेतृत्व में कैंप लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:24 PM (IST)
250 में से 55 को मोतियाबिद, निश्शुल्क होगा उपचार
250 में से 55 को मोतियाबिद, निश्शुल्क होगा उपचार

जासं, अमृतसर : 'मुख्यमंत्री पंजाब मोतिया मुक्त अभियान' के तहत सोमवार को सिविल सर्जन अमृतसर डा. चरणजीत सिंह के दिशा-निर्देशों पर पीएचसी थरीएवाल के एसएमओ डा. हरकंवलजीत सिंह के नेतृत्व में कैंप लगाए गए। चविडा देवी, मजीठा और थरीएवाल में लगाए इन कैंपों में आप्थेलेमिक आफिसर जसविदर सिंह ने 250 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच की। इनमें 55 लोगों को मोतियाबिद की शिकायत थी। डा. हरकंवल सिंह ने बताया कि इन मरीजों का आपरेशन 1 से 31 दिसंबर के बीच सिविल अस्पताल में निश्शुल्क होगा।

एसएमओ के अनुसार पंजाब सरकार की ओर से किए गए प्रयास का सार्थक परिणाम निकला है। इस मुहिम के दौरान ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए के लोगों का मुफ्त आंखों का निश्शुल्क आपरेशन, आने जाने की सुविधा, खाना-पीना आदि के अलावा निश्शुल्क ऐनक दी जाएंगी। अभियान के तहत गांव-गांव में प्रचार किया गया है।

इस अवसर पर बीईई रंजीत कुमार, डा. प्रितपाल, डा. कनिका महाजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी