बेकाबू हो रहे हालात: पहली बार एक साथ 25 लोगों की मौत, 492 पाजिटिव

कोरोना महामारी भयानक रूप धारण करती जा रही है। वीरवार को कोरोना के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ एक दिन में इतने मरीजों की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 02:00 AM (IST)
बेकाबू हो रहे हालात: पहली बार एक साथ 25 लोगों की मौत, 492 पाजिटिव
बेकाबू हो रहे हालात: पहली बार एक साथ 25 लोगों की मौत, 492 पाजिटिव

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना महामारी भयानक रूप धारण करती जा रही है। वीरवार को कोरोना के कारण 25 मरीजों की मौत हो गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ एक दिन में इतने मरीजों की मौत हुई है। इनमें से तीन मरीज जालंधर और गुरदासपुर के अस्पताल में दाखिल थे, जबकि बाकी के मरीजों का इलाज गुरु नानक देव अस्पताल के अलावा शहर के प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा था। अगर पिछले दिनों का मरने वाले मरीजों का आंकड़ा ही देख लिया जाए तो सिर्फ एक मई को ही आठ की मौत हुई थी। इसके बाद संख्या बढ़ती चली गई। पिछले दस दिनों में ही 164 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या 1057 तक पहुंच गई है। वहीं 492 केस पाजीटिव पाए गए, जिसमें 367 केस कम्यूनिटी से थे, जबकि 125 मरीज पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले हैं। जिले में अब 35600 केस हो चुके हैं। इसमें से 29106 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस 5437 हैं। वीरवार को 400 मरीज ठीक भी हुए हैं। इन इलाकों के मरीजों की हुई मौत

जालंधर के किडनी अस्पताल में दाखिल कुलदीप सिंह (84) निवासी सुंदर नगर, श्री गुरु रामदास अस्पताल में दाखिल गुरदीप सिंह (72) निवासी लोहारका रोड, गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल कुलविदर सिंह (50) निवासी गुरु का बाग अजनाला, गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल राज कुमारी (64) निवासी विजय नगर बटाला रोड, कांता (67) निवासी विजय नगर बटाला रोड, परमिदर सिंह (45) बुड्ढा तहसील बाबा बकाला, धनी राम (72) निवासी ग्रीन फील्ड, मलूक सिंह (60) नंगली, सुदेश कुमार (66) प्रेम नगर, दविदर कौर (64) निवासी बाबा साहिब चौक, विनिता बिद्रा (50), सरवन सिंह (70) निवासी गोबिद नगर, अरोड़ा अस्पताल में दाखिल दिलबाग (85) छेहरटा, फलोरम अस्पताल में दाखिल सतपाल (62) निवासी आजाद नगर, जीएनडीएच में दाखिल पिकी (44) निवासी शहीद ऊधम सिंह नगर, गुरमीत सिंह (59) निवासी पुतलीघर, बिमला रानी (75) निवासी करतार नगर, नीलम कुमारी (45) निवासी माछीवाला अजनाला, जालंधर के सिक्का अस्पताल में दाखिल मंचारी लाली (77) निवासी गुरु नानक नगर, फोर्टिस अस्पताल में दाखिल संजीव मलन (63), हरतेज अस्पताल में दाखिल हरसेवक सिंह (72) निवासी अजनाला, कार्पोरेट अस्पताल में दाखिल सविता अरोड़ा (60) निवासी चाट्टीविड गेट, शिगारा सिंह (67) निवासी नवां पिड, गुरदासपुर सिविल अस्पताल में दाखिल मनजीत कौर (52) निवासी कत्थूनंगल और गुरु नानक देव अस्पताल में दाखइल छेडा लाल (72) निवासी लोहा मंडी की कोरोना से मौत हो गई। 7372 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

सेहत विभाग की तरफ से वीरवार को 7372 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। जिले में अभी तक फ‌र्स्ट और सेकंड डोज 308048 लोगों ने लगवा ली है।

पिछले 10 दिन का मामलों और मौत का आंकड़ा

27 अप्रैल - 437- 17

28 अप्रैल - 501 - 18

29 अप्रैल 478- 14

30 अप्रैल 518- 17

1 मई -- 229- 8

2 मई 344- 15

3 मई 421- 13

4 मई 674- 16

5 मई 932- 18

6 मई -492- 25

chat bot
आपका साथी