मेडिकल कालेज में सुपरवाइजर लगवाने के नाम पर ठगे 2.44 लाख

मेडिकल कालेज में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर 2.44 लाख रुपये ठगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:24 PM (IST)
मेडिकल कालेज में सुपरवाइजर लगवाने के नाम पर ठगे 2.44 लाख
मेडिकल कालेज में सुपरवाइजर लगवाने के नाम पर ठगे 2.44 लाख

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जालंधर के मेडिकल कालेज में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने के नाम पर 2.44 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने गांव धूल कलां के रहने वाले हरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। मीरांकोट रोड स्थित संत एवेन्यू के रहने वाले जसबीर सिंह ने रामबाग पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पहले उनकी मुलाकात हरदीप सिंह के साथ हुई थी। हरदीप ने उसे बताया था कि वह लोगों को सरकारी विभागों में नौकरी दिलाता है। आरोपित ने उसे बताया कि जालंधर के मेडिकल कालेज में सुपरवाइजर की जगह खाली है। अगर वह 2.50 लाख रुपये के बंदोबस्त कर ले तो वह उसे नौकरी दिला सकता है लेकिन बाद में सौदा 2.44 लाख रुपये में तय हुआ था। आरोपित ने एक साल पहले उनसे पैसे ले लिए और आज तक उन्हें नौकरी नहीं लगवाई। अब हरदीप ने उनसे मोबाइल पर बात करनी भी बंद कर दी है।

chat bot
आपका साथी