कोरोना से 224 संक्रमित, 11 मौतें

कोरोना वायरस ने मौतों का तीसरा शतक जड़ा दिया है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या 300 जा पहुंची है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:13 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:13 PM (IST)
कोरोना से 224 संक्रमित, 11 मौतें
कोरोना से 224 संक्रमित, 11 मौतें

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना वायरस ने मौतों का तीसरा शतक जड़ा दिया है। शनिवार को कोरोना संक्रमित 11 लोगों की मौत के बाद अब मृतकों की संख्या 300 जा पहुंची है। वहीं पॉजिटिव मामलों ने भी 80वां शतक लगाया है। शनिवार को 224 नए पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट होने के बाद कुल संख्या 8041 हो गई है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, पर लोगों की लापरवाही इस वायरस के प्रसार में सहायी सिद्ध हो रही है। मास्क के बगैर घूम रहे लोग और मास्क पहनकर बाहर निकले ज्यादातर लोग शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे। इससे कोरोना को बढ़ावा मिल रहा है।

आज रिपोर्ट हुए संक्रमितों में सेटेलाइट अस्पताल सकत्तरी बाग के पांच स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को भी संक्रमण ग्रस्त बनाया है। जिले के सिविल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह, जिला परिवार भलाई अधिकारी डॉ. राबिदर सिंह सेठी, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. इंद्रमोहन गुप्ता, सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन, एप्थेलेमिक ऑफिसर राकेश शर्मा सहित 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं। इस वायरस ने तो सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. अरुण शर्मा की जान भी ले ली। इनकी मौत हुई

- संधू कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग

- नवांकोट निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग

- भल्ला कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय महिला

- जवाहर नगर मेहता रोड निवासी 45 वर्षीय शख्स

- 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की गुरुनानक देव अस्पताल में मौत।

- 76 वर्षीय बुजुर्ग की आइवीआई अस्पताल में मौत

- 60 वर्षीय बुजुर्ग की गुरुनानक देव अस्पताल में मौत।

- गली सीताराम निवासी 63 वर्षीय महिला

- गली सोढि़यां बाजार निवासी 59 वर्षीय महिला

- भगतांवाला निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग

- कटड़ा बग्गियां निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग

chat bot
आपका साथी