अगले चार महीनों में बदलेगी शहर के 22 चौराहों की नुहार

शहर को खूबसूरत बनाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई कार्य किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 10:00 AM (IST)
अगले चार महीनों में बदलेगी शहर के 22 चौराहों की नुहार
अगले चार महीनों में बदलेगी शहर के 22 चौराहों की नुहार

हरीश शर्मा, अमृतसर: शहर को खूबसूरत बनाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है शहर के अलग-अलग चौराहे जिन्हें स्मार्ट सिटी के अधीन विकसित व सुंदर बनाया जा रहा है। इनमें कुल 22 चौराहे शामिल हैं। करीब छह महीने पहले चौराहों की डेवलपमेंट का काम शुरू किया गया है। इनमें से 12 के करीब चौराहों को तैयार कर लिया गया है। स्मार्ट सिटी की सीईओ कोमल मित्तल ने बताया कि आने वाले समय में कई और प्रोजेक्ट की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। जिससे एक-दो साल में शहर बेहद खूबसूरत हो जाएगा। इंटरलाकिग टाइलें, लाइटें लगाने के साथ ऊंचा किया जा रहा

इन चौराहों पर कुल 25 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। इनको ऊंचा करके इंटरलाकिग टाइलें लगाई जा रही है। साथ ही चौराहों पर खूबसूरत लाइटें भी लग रही है जिससे कि रात के समय चौराहों की खूबसूरती बढ़ जाए। वहीं चौराहों को डेवलप करने का मकसद हादसों में कमी लाना है, क्योंकि चौराहा ऊंचा होने के कारण वाहनों की स्पीड में कमी आएगी और इससे वह धीमी गति से निकलेंगे। दूसरा इससे शहर की खूबसूरती को बी चार चांद लगेंगे। शहर के इन चौराहों को किया जा रहा डेवलप

स्मार्ट सिटी के तहत मजीठा रोड के मक्खन चौक, घाला-माला चौक, भगत कबीर मार्ग चौक, गुरूद्वारा संधू वाला चौक, रतन सिहं चौक, हुसैनपुरा चौक, संगम सिनेमा चौक, राम तलाई मंदिर चौक, सौ फूटी रोड चौक , मक्बूलपुरा चौक, इस्लामाबाद चौक, रघुनाथ मंदिर चौक, नईयां वाला चौक, अमृतसर कैंट चौक, सौ फूटी रोड चौक, एल्बर्ट रोड क्रासिगं, रामतीर्थ रोड चौक, गुरुद्वारा पीपली साहिब चौक, खालसा कालेज चौक, छेहरटा चौक, भंडारी पुल चौक, बटाला रोड चौक को डेवलप किया जा रहा है। इन सभी के सुंदरीकरण का काम अगले चार महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

chat bot
आपका साथी