कोरोना ने नाबालिग सहित 20 लोगों की जान ली, 529 नए केस

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की मृत्यु दर में भी इजाफा होता जा रहा है। रविवार को कोरोना से 20 मरीजों की मौत हो गई। जिले में मरने वालों की संख्या अब 1112 हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:00 AM (IST)
कोरोना ने नाबालिग सहित 20 लोगों की जान ली, 529 नए केस
कोरोना ने नाबालिग सहित 20 लोगों की जान ली, 529 नए केस

जागरण संवाददाता अमृतसर: कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की मृत्यु दर में भी इजाफा होता जा रहा है। रविवार को कोरोना से 20 मरीजों की मौत हो गई। जिले में मरने वालों की संख्या अब 1112 हो चुकी है। इस तरह से रोजाना मृत्यु दर बढ़ रही है वह आने वाले दिनों में खतरे की घटी है। कोरोना ने एक 15 वर्षीय नाबालिग की भी जान ले ली। वहीं 529 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 394 कम्युनिटी से जबकि 135 केस संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले रहे। जिले में अब कुल 37241 मरीज हो चुके हैं इनमें से 30,496 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। वही 470 मरीज रविवार को ठीक हुए हैं।

रविवार को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल ऋषि विहार निवासी 70 वर्षीय मरीज, गुरु अर्जुन देव नगर निवासी 38 वर्षीय महिला, फोíटस अस्पताल में दाखिल बी ब्लॉक रंजीत एवेन्यू निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति, फोíटस अस्पताल में दाखिल मजीठा निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति, शिवाला कालोनी निवासी 74 वर्षीय महिला, जीएनडीएच में दाखिल कटरा कर्म सिंह निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, जीएनडीएच में गुरु नानक पुरा निवासी 50 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय महिला निवासी नारायणगढ़, 65 वर्षीय व्यक्ति निवासी ईश्वर नगर, 68 वर्षीय व्यक्ति निवासी गुरु अमरदास कालोनी, 60 वर्षीय महिला निवासी नवा पिंड, 58 वर्षीय व्यक्ति निवासी कृष्णा नगर, 58 वर्षीय महिला निवासी अजीत नगर व्यास, 61 वर्षीय महिला निवासी बसंत एवेन्यू, 15 वर्षीय किशोरी निवासी गुलमोहर एवेन्यू, 74 वर्षीय शख्स निवासी लाल रोड, 74 वर्षीय वर्षीय व्यक्ति निवासी प्रताप नगर, 61 वर्षीय व्यक्ति निवासी गुलमोहर एवेन्यू, 60 वर्षीय मरीज निवासी डैम गंज की कोरोना से मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी