जिले में चल रहे 1859 आंगनबाड़ी केंद्र : चेयरमैन

जिला योजना कमेटी के चेयरमैन राज कंवलप्रीत सिंह लक्की ने जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिदर सिंह से मीटिग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:37 PM (IST)
जिले में चल रहे 1859 आंगनबाड़ी केंद्र : चेयरमैन
जिले में चल रहे 1859 आंगनबाड़ी केंद्र : चेयरमैन

संवाद सहयोगी, अमृतसर : जिला योजना कमेटी के चेयरमैन राज कंवलप्रीत सिंह लक्की ने जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिदर सिंह से मीटिग की। इसमें उप अर्थ व आंकड़ा सलाहकार चरणजीत सिंह व साधना शर्मा सहायक खोज अधिकारी हाजिर थे। जिला प्रोग्राम अधिकारी मनजिदर सिंह ने सामाजिक सुरक्षा व महिला बाल विकास पंजाब के आइसीडीएस ब्लाक जिला अमृतसर की स्कीमों संबंधी जानकारी दी। जिला प्रोग्राम अधिकारी ने बताया कि संगठित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत छह महीने तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं को छह सेवाएं प्रदान की जाती है। चेयरमैन राज कंवल ने हिदायत की कि जनता की तरफ से चुने प्रतिनिधियों को इन स्कीमों की पूरी जानकारी मुहैया करवाई जाए, ताकि इन स्कीमों का लाभ उनके योगदान से हर घर तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला अमृतसर में 1859 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे है। इन केंद्रों में पोषक आहार दिया जाता है। सरकार की तरफ से सिविल अस्पताल में 48 लाख रुपये की लागत से सखी वन स्टाप सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है। इस सेंटर का उद्देश्य परिवार, समाज, काम वाली जगह या प्राइवेट या पब्लिक स्थान पर हिसा से पीड़ित महिलाओं की मदद करना है। इस सेंटर में महिलाओं के लिए शार्ट स्टे का प्रबंध किया जाता है। सखी वन स्टाप सेंटर का महिला हेल्पलाइन नंबर 081, 112, 0183-2545949 है। इस स्कीम के तहत 2019 से अब तक 258 केस रजिस्टर्ड किए गए है।

chat bot
आपका साथी