अमृतसर में डेंगू के 18 और मरीज मिले, अब संख्या बढ़कर 222 पहुंची

कोरोना महामारी के दौरान डेंगू मच्छर ने परेशान कर दिया है। जिले में 18 नए डेंगू संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:55 PM (IST)
अमृतसर में डेंगू के 18 और मरीज मिले, अब संख्या बढ़कर 222 पहुंची
अमृतसर में डेंगू के 18 और मरीज मिले, अब संख्या बढ़कर 222 पहुंची

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना महामारी के दौरान डेंगू मच्छर ने परेशान कर दिया है। जिले में 18 नए डेंगू संक्रमित मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही अब संक्रमितों की संख्या 222 पर जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में मच्छर मार दवा का छिड़काव कर रही हैं। अमृतसर में कोर्ट बाबा दीप सिंह और सुल्तानविड एरिया में काफी केस रिपोर्ट हुए हैं। नगर निगम शहरी क्षेत्र में लारवा को खत्म करने में असफल साबित हो रहा था तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम में भी निरंतर फील्ड में डेंगू के लारवा को खत्म करने के लिए काम कर रही हैं। इसी बीच शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से डेंगू मच्छर के पनपने का खतरा बढ़ गया है। पानी की निकासी न होने की वजह से यह मच्छर तैयार होगा और संभावित है कि डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। कोरोना से एक मरीज की मौत, दो पाजिटिव आए

दूसरी तरफ शुक्रवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई, वहीं दो मरीज पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। मरने वाली महिला 89 साल की थी और मकबूल रोड की रहने वाली थी। इससे पहले 15 अगस्त को एक संक्रमित की मौत हुई थी। अभी तक पाजिटिव मरीजों की संख्या 47,260 हो गई है। इनमें से 45,660 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं अभी तक 1590 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक्टिव केसों की संख्या दस है। 23849 को लगी वैक्सीन

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में तेजी से लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। इसके तहत शुक्रवार को विभिन्न सेंटरों पर कुल 23,849 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इससे अभी तक वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 11,87,420 हो गई है।

chat bot
आपका साथी