एक्साइज विभाग ने 1700 किलो लाहन और 22 बोतल देसी शराब पकड़ी

एक्साइज विभाग ने 15 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लाहन बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:02 AM (IST)
एक्साइज विभाग ने 1700 किलो लाहन और 22 बोतल देसी शराब पकड़ी
एक्साइज विभाग ने 1700 किलो लाहन और 22 बोतल देसी शराब पकड़ी

संवाद सहयोगी, अजनाला: एक्साइज विभाग ने 15 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लाहन बरामद की है। वहीं एक व्यक्ति को 22 बोतल अवैध देशी शराब सहित पकड़ा है। व्यक्ति की पहचान भिडी सैदा थाना अंतर्गत गांव कोटली सलविदर सिंह के रूप में हुई है। एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर राजविदर कौर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध शराब माफिया गांव लक्खोवाल में अवैध देसी शराब बनाने की तैयारी कर रहा है। इस पर शुक्रवार सुबह छह बजे विभाग ने कर्मचारियों सहित कार्रवाई की। जब रेड की गई तो कुछ लोग मौके से फरार हो गए। सक्की नाले के किनारे विभिन्न जगहों में नौ ड्रम में 1700 किलो लाहन बरामद की गई है। लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वही ड्रमों को जब्त कर लिया गया है। जेल से तीन मोबाइल और सिगरेट के आठ बंडल बरामद

इसी तरह फताहपुर जेल के सुरक्षाकर्मियों ने वीरवार की देर रात सर्च अभियान के दौरान विभिन्न बैरकों से तीन मोबाइल और सिगरेट के आठ बंडल बरामद किए हैं। इस्लामाबाद थाने की पुलिस ने सुल्तानविड रोड स्थित बोहड़ वाला बाजार निवासी गुरजीत सिंह और तीन अज्ञात कैदियों पर भी केस दर्ज किया है। गुरजीत के कब्जे से गार्द ने एक मोबाइल बरामद किया है। तीन बैरकों के बाहर दो मोबाइल और सिगरेट के बंडल लावारिस मिले हैं।

chat bot
आपका साथी