20 वर्षीय लड़की सहित 17 लोगों को मौत, 445 आए पाजिटिव

जिले में कोरोना वायरस अब बुजुर्गो के बाद बालिग और नाबालिगों को भी खत्म कर रहा है। मंगलवार को इस वायरस ने 17 लोगों की जान ले ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:00 AM (IST)
20 वर्षीय लड़की सहित 17 लोगों को मौत, 445 आए पाजिटिव
20 वर्षीय लड़की सहित 17 लोगों को मौत, 445 आए पाजिटिव

जासं, अमृतसर: जिले में कोरोना वायरस अब बुजुर्गो के बाद बालिग और नाबालिगों को भी खत्म कर रहा है। मंगलवार को इस वायरस ने 17 लोगों की जान ले ली। यह सभी मरीज गुरु नानक देव अस्पताल (जीएनडीएच) के अलावा अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल थे। मृतकों में एक 20 वर्षीय लड़की और एक 90 वर्षीय बुजुर्ग भी था। दूसरी तरफ 445 लोग कोरोना संक्रमित भी पाए गए। इनमें से 282 लोग कम्युनिटी से, जबकि 163 लोग संपर्क वाले थे। अब जिले में कुल 38247 कोरोना मरीज हो चुके हैं। इनमें से 31216 मरीज रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 5892 हो गई है। कोरोना काल में पहली बार इतनी अधिक संख्या में एक्टिव केस हुए हैं। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 1139 हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह का कहना है कि मंगलवार को 220 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

मंगलवार को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल अजनाला निवासी 20 वर्षीय लड़की, नैय्यर एवेन्यू निवासी युवक, भल्ला कालोनी छेहरटा निवासी 32 वर्षीय युवक, सुल्तानविड रोड कपूर नगर निवासी 33 वर्षीय युवक, हरगोबिद एवेन्यू छेहरटा निवासी 40 वर्षीय युवक, जौड़ा फाटक निवासी 47 वर्षीय, पुतलीघर निवासी 45 वर्षीय, कत्थूनंगल निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला, बेरीगेट निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग, फताहपुर निवासी 28 वर्षीय युवक, न्यू ग्रीन फील्ड मजीठा रोड निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग, वडाली रोड गोल्डन एवेन्यू निवासी 52 वर्षीय बुजुर्ग, न्यू हरगोबिद एवेन्यू निवासी 50 वर्षीय महिला, नैय्यर अस्पताल में दाखिल सूरज एवेन्यू निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग, अमनदीप मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल बी ब्लाक रंजीत एवेन्यू निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला, कार्पोरेट अस्पताल में दाखिल सत्तोवाल बाबा बकाला निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी