जिले के 16 सरकारी सीसे स्कूलों में हुआ सर्वाधिक दाखिला

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों की गिनती वाले 180 स्कूलों की सूची जारी है। इसमें जिले के 16 सरकारी स्कूल शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 04:00 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 04:00 PM (IST)
जिले के 16 सरकारी सीसे स्कूलों में हुआ सर्वाधिक दाखिला
जिले के 16 सरकारी सीसे स्कूलों में हुआ सर्वाधिक दाखिला

संस, अमृतसर: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों की गिनती वाले 180 स्कूलों की सूची जारी है। इसमें जिले के 16 सरकारी स्कूल शामिल है। दाखिला मुहिम पंजाब के कोआर्डिनेटर व डीईओ सेकेंडरी अमृतसर सतिदरबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा विद्यार्थियों की गिनती को लेकर जारी किए ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के एक हजार से अधिक गिनती वाले 180 सरकारी स्कूलों में अमृतसर जिले के 16 स्कूलों ने नाम दर्ज करवाया है जबकि दो हजार विद्यार्थियों की गिनती वाले स्कूलों में अमृतसर जिले के तीन स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के सबसे अधिक विद्यार्थियों की गिनती वाले सर्वोच्च 14 स्कूलों में जिले का एक स्कूल छेहरटा शामिल है। इसमें बच्चों की गिनती 2727 है जबकि सरकारी सेकेंडरी स्कूल पीएयू लुधियाना 5236 विद्यार्थियों के साथ प्रदेश भर में पहले स्थान पर है। जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की गिनती एक हजार से अधिक है उनमें सरकारी सीसे स्कूल छेहरटा, सरकारी सीसे कन्या स्कूल माहना सिंह रोड, सुल्तानविड ग‌र्ल्स, एमएस गेट ग‌र्ल्स, मजीठा, बल्लड़वाल, टाउन हाल, अजनाला ग‌र्ल्स, कोट बाबा दीप सिंह ब्वायज व ग‌र्ल्स, टपियाला ग‌र्ल्स, भिडी सैदा, जंडियाला गुरु ग‌र्ल्स व खलचियां शामिल है। पांचवीं का नतीजा घोषित, अमृतसर का पास प्रतिशत 99.83 रहा

सोमवार को पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पांचवीं कक्षा का नतीजा घोशित कर दिया है। प्रदेश में कुल 314472 विद्यार्थी परीक्षा मे बैठे थे जिसमें 314212 विद्यार्थी सफल हुए है। 99.91 प्रतिशत विद्यार्थी पांचवीं कक्षा में पास हुए है। डीईओ एलिमेंट्री सुशील तुली ने बताया कि जिला अमृतसर के अलग अलग सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बने परीक्षा क ंद्रों में 30 हजार 945 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। 30893 विद्यार्थी पास हुए है। अमृतसर पास प्रतिशत 99.83 प्रतिशत रहा है।

chat bot
आपका साथी