अपराध पर काबू पाने के लिए ग्रीन एवेन्यू में लगाए 16 सेंसरयुक्त कैमरे

कोरोना संकटकाल में जरुरतमंदों की मदद और कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने वाले ग्रीन एवेन्यू वेलफेयर एसोसिएशन ने कालोनी में बढ़ रहे अपराध पर काबू पाने के लिए भी कमर कस ली है। एसोसिएशन के सदस्यों के प्रयास से पार्क सहित सारी कालोनी में कुल 16 सेंसरयुक्त कैमरों से नजर रखी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:58 PM (IST)
अपराध पर काबू पाने के लिए ग्रीन एवेन्यू में लगाए 16 सेंसरयुक्त कैमरे
अपराध पर काबू पाने के लिए ग्रीन एवेन्यू में लगाए 16 सेंसरयुक्त कैमरे

जारगण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना संकटकाल में जरुरतमंदों की मदद और कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने वाले ग्रीन एवेन्यू वेलफेयर एसोसिएशन ने कालोनी में बढ़ रहे अपराध पर काबू पाने के लिए भी कमर कस ली है। एसोसिएशन के सदस्यों के प्रयास से पार्क सहित सारी कालोनी में कुल 16 सेंसरयुक्त कैमरों से नजर रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन करने के लिए ग्रीन एवेन्यू वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय में शुक्रवार को डीसीपी परमिदर सिंह भंडाल पहुंचे। एसोसिएशन अध्यक्ष डा. हरविदर सिंह संधू और चेयरमैन कमल डालमिया ने कहाकि ग्रीन एवेन्यू पार्क और इसके आसपास के महत्वपूर्ण चौकों में पिछले कुछ समय में कई लूटपाट और चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इन्हें सुलझाने के लिए जब पुलिस जांच शुरू करती है तो कहीं न कहीं सीसीटीवी कैमरे न लगे होने के कारण जांच अटक जाती है। अब एसोसिएशन के प्रयास से सारी कालोनी में कुल 16 कैमरे लगाए गए हैं। उक्त पदाधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में इन कैमरों को सरकारी कैमरों से जोड़ने के लिए डीसी गुरप्रीत सिंह व पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान दौर में शहर के प्रत्येक हिस्से में कैमरे लगे होना जरूरी है। उन्होंने शहर की अन्य एसोसिएशन से भी अपील की है कि अपने-अपने इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

यहां एसोसिएशन के महासचिव राजीव शिगारी और उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी