सात केंद्रों में हुई परीक्षा में 157 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार को शहर में स्थापित सात परीक्षा केंद्रों में नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 08:29 PM (IST)
सात केंद्रों में हुई परीक्षा में 157 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर
सात केंद्रों में हुई परीक्षा में 157 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को शहर में स्थापित सात परीक्षा केंद्रों में नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट-2021) का आयोजन करवाया। इसमें 157 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे, क्योंकि बाद दोपहर दो से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा में 3226 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का इंतजाम किया गया था। जबकि 3069 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए हैं। एनटीए ने शहर के परीक्षा केंद्रों के लिए सिटी कोआर्डिनेटर के रूप में डीएवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रिसिपल डा. अंजना गुप्ता को नीट-2021 की परीक्षा के लिए कोआर्डिनेटर लगाया गया था। वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से परीक्षा देने के लिए डीएवी इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचे परीक्षार्थियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इन स्थानों पर हुई परीक्षा

परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी

भवंस एसएल पब्लिक स्कूल 342

श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल 753

डीएवी पब्लिक स्कूल 459

खालसा कालेज पब्लिक स्कूल 397

केंद्रीय विद्यालय नंबर एक 335

डीएवी इंटरनेशनल स्कूल 346

गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल 437

chat bot
आपका साथी