एडीसी सहित 154 पॉजिविट, 13 मौतें

कोरोना वायरस वीरवार को भी हावी दिखा। कोरोना संक्रमित 13 लोगों की जहां मौत हो गई वहीं 154 संक्रमित भी रिपोर्ट हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:54 AM (IST)
एडीसी सहित 154 पॉजिविट, 13 मौतें
एडीसी सहित 154 पॉजिविट, 13 मौतें

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना वायरस वीरवार को भी हावी दिखा। कोरोना संक्रमित 13 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं 154 संक्रमित भी रिपोर्ट हुए। संक्रमितों में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (एडीसी), जो कोरोना टेस्टिग के इंचार्ज भी हैं, सहित सिविल सर्जन कार्यालय के अकाउंट ब्रांच में कार्यरत महिला सुपरिटेंडेंट भी शामिल हैं। एडीसी ने कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में रहकर काम किया है। नियमित रूप से सरकारी अस्पतालों में जाकर टेस्टिग प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। वहीं मृतकों में एक निजी अस्पताल का पैरा मेडिकल कर्मचारी भी शामिल है।

वहीं कोरोना वायरस ने वीरवार को 90वां शतक जड़ दिया है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9067 जा पहुंचा है। इनमें से 7099 ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 1627 हैं। मौतें का आंकड़ा 314 तक जा पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी