जाग रहा हेल्थ अधिकारियों और कर्मियों में विश्वास, तीसरे दिन 51 प्रतिशत ने लगवाई वैक्सीन

कोविशील्ड का कवच पहनने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व डाक्टर लगातार आगे आ रहे हैं। मंगलवार को जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रों में 153 (फीसद) ने वैक्सीन लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:30 AM (IST)
जाग रहा हेल्थ अधिकारियों और कर्मियों में विश्वास, तीसरे दिन 51 प्रतिशत ने लगवाई वैक्सीन
जाग रहा हेल्थ अधिकारियों और कर्मियों में विश्वास, तीसरे दिन 51 प्रतिशत ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोविशील्ड का कवच पहनने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व डाक्टर लगातार आगे आ रहे हैं। मंगलवार को जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्रों में 153 (फीसद) ने वैक्सीन लगवाई। यह पिछले दो दिन से अधिक रहे। अब श्री गुरु रामदास मेडिकल कालेज व अस्पताल वल्ला में भी वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। यहां पहले दिन 43 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन लगाई। इनमें कालेज के प्रिसिपल डा. मनजीत सिंह उप्पल ने टीका लगवाकर समस्त स्टाफ को टीकाकरण करवाने की प्रेरणा दी।

वहीं जलियांवाला बाग मेमोरियल सिविल अस्पताल में 67 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। इनमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से संबंधित डाक्टरों के अतिरिक्त सिविल सर्जन कार्यालय में कार्यरत डा. पारितोष धवन, डा. जसविदर कौर, डा. गुरिदर कौर, डा. तरुण बाहरी, डा. आरपी सिंह, ईएसआइ अस्पताल से डा. किरण, डा. राजीव गुप्ता, डा. वंदना, डाटा एंट्री आपरेटर जगरूप कौर, सुरजीत सिंह, नवतेज सिंह, दीपक, राजेश कुमार, रघु राजा, शिवचरण सिंह आदि ने जिला मलेरिया अधिकारी डा. मदन मोहन की अपील पर टीका लगवाया। गुरु नानक देव अस्पताल में 43 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। यहां डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. नरिदर सिंह, डा. सुमन भगत, डा. अरविद सिंह, डा. हरजीत धवन, डा. राजन कुमार, डा. विजय कोहली, डा. मनिदर सिंह, डा. समीरा शर्मा, डा. नीरू, डा. अंकिता तनेजा इत्यादि ने टीका लगवाया। आज तीन प्राइवेट अस्पतालों में लगेगा टीका

स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का क्रम तेज करने के लिए निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण शुरू किया है। बुधवार से ओमप्रकाश आई अस्पताल, अपोलो अस्पताल व फोर्टिस अस्पताल में भी टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान को पूरी गति देना चाहता है। हालांकि यह तभी संभव है जब स्वास्थ्य कर्मी आगे आकर टीकाकरण करवाएं। गुरु पर्व के उपलक्ष्य में सरकारी अवकाश होने की वजह से जीएनडीएच, एसजीआरडी व सिविल अस्पताल में टीकाकरण नहीं होगा। तीन दिन में 39 फीसद टीकाकरण

पिछले दो दिन का डाटा देखें तो मंगलवार को टीकाकरण की संख्या में वृद्धि हुई है। 16 जनवरी को टीकाकरण के पहले दिन 78 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ था। 18 जनवरी को 120 व मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 153 पहुंचा है। आंकड़ा जरूर बढ़ा है, पर निर्धारित लक्ष्य से अभी भी दूर है। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 300 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है, जबकि तीन दिन में 39 फीसद लक्ष्य ही पूरा हो सका है। राज्य में वैक्सीन सेंटरों की संख्या 350 हुई

पंजाब में अब 350 स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण होगा। पूर्व में 59 वैक्सीन सेंटर थे। स्वास्थ्य विभाग ने 291 निजी अस्पतालों को शामिल किया है। टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों को मानदेय दे सरकार

इसी बीच इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राकेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि टीकाकरण में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को मानदेय दिया जाए। ये स्वास्थ्य कर्मी लगातार काम कर रहे हैं। सरकार इनकी सुध ले। इनके खाने का भी प्रबंध किया जाए। मंगलवार को एक मरीज की मौत, 23 आए संक्रमित

वहीं कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। 77 वर्षीय यह बुजुर्ग गांव उधोके का रहने वाला था और बटाला रोड स्थित कारपोरेट अस्पताल में उपचाराधीन था। वहीं मंगलवार को 23 नए पाजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 12 कम्युनिटी से हैं, जबकि 11 कांटेक्ट से। अब अमृतसर में कुल संक्रमितों की संख्या 14881 है। इनमें से 14193 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 116 हो गए हैं। अब तक 571 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी