रोजगार मेले में 144 युवाओं को मिली नौकरी

घर-घर रोजगार के तहत शुरू की गई मुहिम के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से आईटीआई बाबा बकाला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:00 PM (IST)
रोजगार मेले में 144 युवाओं को मिली नौकरी
रोजगार मेले में 144 युवाओं को मिली नौकरी

जागरण संवाददाता . अमृतसर : घर-घर रोजगार के तहत शुरू की गई मुहिम के तहत जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो की ओर से आईटीआई बाबा बकाला में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 237 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 13, पुखराज हेल्थ केयर ने 12, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 7, एनआईआईटी ने 7 व अलग-अलग कंपनियों के नुमाइंदों ने युवाओं की इंटरव्यू करके 144 का चयन किया। एडीसी (डी) रणबीर सिंह मुधल ने बताया कि ब्यूरो की ओर से 9 रोजगार मेले अप्रैल महीने में लगाए जाने है। अगला मेला 19 अप्रैल को जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो दफ्तर, 22 अप्रैल को सरकारी आईटीआई चौगावां, 23 अप्रैल को सरकारी टेक्नीकल कालेज छेहरटा, 27 को सरकारी आईटीआई अजनाला और 29 अप्रैल को सरूप रानी सरकारी कालेज लड़कियों में लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी