164 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना वायरस की रफ्तार अब कम होने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:03 AM (IST)
164 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव
164 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, अमृतसर: कोरोना वायरस की रफ्तार अब कम होने लगी है। प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले संक्रमितों की संख्या अब 200 से नीचे आ चुकी है। यह क्रम 24 सितंबर से लगातार जारी है। खास बात यह है कि अमृतसर में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट भी 82 प्रतिशत है। हालांकि 24 सितंबर से पूर्व यह वायरस 300 से अधिक लोगों को संक्रमण ग्रस्त बना रहा है। बुधवार को 164 संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं, जबकि दो लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं 141 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वास्तविक स्थिति यह है कि सितंबर माह की शुरूआत में यह वायरस जितना आक्रामक था, अंतिम दिनों में उतना ही पस्त होता दिख रहा है। अमृतसर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 9981 है। इनमें से 8269 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 1344 हैं। दुर्भाग्यवश 368 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

इनकी हुई मौत

— गुरु अमरदास एवेन्यू निवासी 55 वर्षीय शख्स।

— प्रताप नगर निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग।

chat bot
आपका साथी