ओमिक्रोन से निपटे की तैयारी, सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 1400 बेड आरक्षित

कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की संभावना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 1400 बेड आरक्षित किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:04 PM (IST)
ओमिक्रोन से निपटे की तैयारी, सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 1400 बेड आरक्षित
ओमिक्रोन से निपटे की तैयारी, सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 1400 बेड आरक्षित

जासं, अमृतसर: कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की संभावना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 1400 बेड आरक्षित किए हैं। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में 872 विशेष बेड, जबकि निजी अस्पतालों में 586 बेड कोरोना मरीजों के लिए रखे गए हैं। गंभीर मरीजों के लिए सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में 400 वेंटिलेटर की सुविधा भी रखी गई है।

डा. चरणजीत के अनुसार ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां की हैं। गुरु नानक देव अस्पताल में 600, सिविल अस्पताल में 30, सरकारी अस्पताल अजनाला, बाबा बकाला में 30-30 बेड की विशेष वार्डें बनाई गई हैं। कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों में भी विशेष वार्ड में बनाई गई हैं। इसके अलावा आक्सीजन की आपूर्ति भी जारी है। सिविल अस्पताल के अलावा गुरुनानक देव अस्पताल में आक्सीजन जनरेटिग प्लांट हैं, जहां चौबीसों घंटे आक्सीजन का उत्पादन हो रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ भी जल्द मीटिग की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आने वाले 12 देशों के लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है अभी तक 600 के करीब यात्रियों के टेस्ट करवाए गए हैं जिनमें से कोई भी मरीज ओमिक्रोन वैरिएंट का नहीं मिला। रविवार को कोरोना शून्य, सक्रिय मरीज आठ

जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित कोई भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ। कुल 4500 लोगों के सैंपल लिए गए थे। हालांकि कोई मरीज स्वस्थ भी नहीं हुआ। ऐसे में सक्रिय केसों की संख्या आठ ही है। अब तक 47432 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 1598 की मौत हो गई, जबकि 45826 स्वस्थ हुए हैं। 2301 को लगा टीका

जिले के 95 स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार केा 2301 लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। इनमें 822 ने पहली, जबकि 1479 ने दूसरी डोज लगवाई। इसके साथ ही अब तक 2012938 लोगों को टीका लगा है। इनमें से 1383708 को पहली, जबकि 62930 को दोनों डोज लग चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी