मेनिफेस्टो के लिए सुझाव लेने को 11 विधानसभाओं के संयोजक नियुक्त

अमृतसर भारतीय जनता पाटी द्वारा 2019 के मेनिफेस्टो के लिए आम लोगों के सुझाव लेने की कवायद शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:40 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:40 AM (IST)
मेनिफेस्टो के लिए सुझाव लेने को  11 विधानसभाओं के संयोजक नियुक्त
मेनिफेस्टो के लिए सुझाव लेने को 11 विधानसभाओं के संयोजक नियुक्त

सबहे¨डग------

फोटो---30

जागरण संवाददाता, अमृतसर

भारतीय जनता पाटी द्वारा 2019 के मेनिफेस्टो के लिए आम लोगों के सुझाव लेने की कवायद शुरू की गई है। इसके तहत भारत के मन की बात कार्यक्रम का रविवार को भाजपा जिला दफ्तर में आल इंडिया मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य र¨जदर मोहन ¨सह छीना, जिला प्रधान आनंद शर्मा सहित अन्य नेताओ ने इसका आगाज किया। इस दौरान जिला प्रधान आनंद शर्मा ने बताया कि पूरे जिले की 11 विधानसभाओं के लिए 11 संयोजक नियुक्त किए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो फैसले लिए हैं, आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। हम शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते है। 2019 में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा द्वारा तैयार किए जाने वाले मेनिफैस्टो के लिए आम लोगो से सुझाव मांगे गए हैं । इस तहत अमृतसर के 11 विधानसभा क्षेत्रों में 11 हल्का संयोजक लगाए गए हैं । जिसमें अमृतसर शहरी के पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में राजेश हनी, पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में राकेश गिल, उत्तरी में आनंद शर्मा, दक्षिणी में जरनैल ¨सह ढोट, राकेश खोसला, केन्द्रीय में सरबजीत ¨सह शंटी, अटारी में विजय वर्मा, अजनाला में राम शरण पाल, मजीठा में राजीव कुमार, राजासांसी में बल¨जदर ¨सह, जंडियाला में हरचरण ¨सह बराड़, बाबा बकाला में अर¨वद शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया । इस सभी कार्यक्रम के संयोजक राजिंदर मोहन ¨सह छीना हैं। इन सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में लगाए गए 11 इंचार्ज अपने अपने हलके में भाजपा की ओर से भेजी गई सुझाव पेटी व पर्चियां लेकर जाएंगे व लोगों के सुझाव लिखवा कर इस पेटी में डलवाएंगे ।

chat bot
आपका साथी