जीएनडीएच में इंस्टाल हुआ 10 मीट्रिक टन स्टोरेज टैंक

गुरु नानक देव अस्पताल में आक्सीजन की स्टोरेज के लिए 10 मीट्रिक टन का टैंक इंस्टाल किया गया है। सोमवार को मेडिकल शिक्षा एवं खोज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने इसकी शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:44 PM (IST)
जीएनडीएच में इंस्टाल हुआ 10 मीट्रिक टन स्टोरेज टैंक
जीएनडीएच में इंस्टाल हुआ 10 मीट्रिक टन स्टोरेज टैंक

जागरण संवाददाता, अमृतसर : गुरु नानक देव अस्पताल में आक्सीजन की स्टोरेज के लिए 10 मीट्रिक टन का टैंक इंस्टाल किया गया है। सोमवार को मेडिकल शिक्षा एवं खोज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सोनी ने इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. केडी सिंह ने कहा कि अस्पताल में छह मीट्रिक टन आक्सीजन स्टोरेज टैंक पहले से ही है। दस मीट्रिक टन का टैंक इंस्टाल होने से अब हम अतिरिक्त आक्सीजन स्टोर कर पाएंगे। यह टैंक मोहाली की हाइटेक इंडस्ट्री से आया है। उन्हें एक साल के लिए लीज पर दिया है।

अस्पताल में 320 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। इन्हें चौबीसों घंटे आक्सीजन दी जा रही है। आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मेडिकल शिक्षा व खोज विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सोनी व जिला प्रशासन प्रयासरत है। कोरोना मरीजों को दवाओं के साथ-साथ भोजन, फल और अंडे दिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी