UP Budget 2020 : गोरखपुर में चलेगी तीन कार वाली लाइट मेट्रो Gorakhpur News

सरकार ने वाराणसी गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इसके साथ ही गोरखपुर में मेट्रो परियोजना को गति मिल गई हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 12:20 PM (IST)
UP Budget 2020 : गोरखपुर में चलेगी तीन कार वाली लाइट मेट्रो Gorakhpur News
UP Budget 2020 : गोरखपुर में चलेगी तीन कार वाली लाइट मेट्रो Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। बजट में सरकार ने वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इसके साथ ही गोरखपुर में मेट्रो परियोजना को गति मिल गई हैं। फिलहाल, तीन कार (कोच) वाली लाइट मेट्रो का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार हो चुका है।

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भी डीपीआर पर कुछ आपत्तियों के साथ अपनी सहमति जता दी है। सूत्रों के अनुसार डीपीआर में ह्वीपार्क के पास मेट्रो के स्टोर रुम का उल्लेख है। जीडीए ने ह्वीपार्क के पास स्टोर पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। तैयार डीपीआर के मुताबिक गोरखपुर मेट्रो के लिए दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। दोनों कॉरिडोर पर कुल 26 स्टेशन बनाए जाएंगे। सभी स्टेशन एलिवेटेड यानी ऊपर बनाए जाएंगे। मेट्रो प्रोजेक्ट लगभग 4589 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है।

पहले कॉरिडोर में बनेंगे 14 स्टेशन

पहला कॉरिडोर श्याम नगर से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तक 15.14 किमी लंबा होगा। इसमें 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। अनुमान है कि वर्ष 2024 में 1.55 लाख लोग इसमें रोजाना सफर करेंगे। यह संख्या वर्ष 2031 में बढ़कर 2.05 लाख होगी, जबकि अगले दस साल यानी वर्ष 2041 तक इसमें 2.73 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे।

दूसरे कॉरिडोर में बनेंगे 12 स्टेशन

दूसरा कॉरिडोर बीआरडी मेडिकल कॉलेज से नौसढ़ के बीच बनेगा, जो 12.70 किमी लंबा होगा। इसमें 12 स्टेशन प्रस्तावित है। अनुमान है कि वर्ष 2024 में 1.24 लाख लोग इसमें रोजाना सफर करेंगे। यह संख्या वर्ष 2031 में बढ़कर 1.73 लाख होगी। जबकि 2041 तक इसमें 2.19 लाख लोग रोजाना सफर कर सकेंगे। 

chat bot
आपका साथी