श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एलएंडटी को दिए साढ़े 29 करोड़

राममंदिर निर्माण से पहले टेस्ट पिलर भी बन कर तैयार हो गये हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:12 AM (IST)
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एलएंडटी को दिए साढ़े 29 करोड़
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एलएंडटी को दिए साढ़े 29 करोड़

अयोध्या: राममंदिर निर्माण के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कार्यदायी संस्था एलएंडटी को साढ़े 29 करोड़ रुपये की राशि दी है। यह धनराशि कार्यदायी संस्था के खाते में स्थानांतरित कर दी गई। माना जा रहा है कि अब राम मंदिर निर्माण का कार्य और गति पकड़ेगा। यह धनराशि कंपनी को अग्रिम के रूप में दी गई है। बिजली व्यवस्था को सुचारु करने की दिशा में भी कार्य शुरू कर दिया गया है। राममंदिर निर्माण से पहले टेस्ट पिलर भी बन कर तैयार हो गये हैं। 28 दिन बाद इनकी जांच शुरू होगी। टेस्ट पिलर की मजबूती का आंकलन आइआइटी चेन्नई की टीम करेगी।

गत दिनों एलएंडटी व ट्रस्ट के बीच एक सर्व स्वीकृत प्रारूप पर हस्ताक्षर किए गये थे। इस दौरान ट्रस्ट व कार्यदायी संस्था के आलाधिकारी मौजदू रहे। इसी क्रम में अयोध्या की एसबीआई शाखा के खाते से ट्रस्ट ने कंपनी को धनराशि का ऑनलाइन स्थानांतरण किया। कार्यदायी संस्था को दिए गए एडवांस में 18 फीसद जीएसटी भी शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि एलएंडटी को दी जाने वाली अग्रिम की रकम 25 करोड़ है, शेष धनराशि जीएसटी की है।

chat bot
आपका साथी