Independence Day 2020 : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार आज करेंगे झंडोत्तोलन

Independence Day 2020 कोरोना संक्रमण की वजह से समारोह में आमलोगों का प्रवेश इस बार नहीं होगा। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को भी इस बार सम्मानित नहीं किया जाएगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:46 AM (IST)
Independence Day 2020 : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार आज करेंगे झंडोत्तोलन
Independence Day 2020 : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार आज करेंगे झंडोत्तोलन

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Independence Day 2020 : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन आज सिकंदरपुर स्टेडियम में होगा। कोरोना की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन नहीं करेंगे। सरकार के निर्देशानुसार इस बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। मुख्य समारोह में आइजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। स्टेडियम सज-धज कर तैयार हो गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। मुख्य समारोह के बाद समाहरणालय में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह झंडोत्तोलन करेंगे।

इधर,यातायात व्यवस्था बेहतर करने को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई गई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से समारोह में आमलोगों का प्रवेश इस बार नहीं होगा। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को भी इस बार सम्मानित नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संक्रमण से बचाव को लेकर निर्धारित मापदंड के तहत मास्क का इस्तेमाल व शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी