शिक्षक विधायक चुनाव : आलमपुर जफराबाद में फर्जी मतदान की सपा ने की शिकायत
इसके पहले सोमवार को संजय कंम्युनिटी हॉल से 23 पोलिंग पार्टियां रवाना हो हुई ।
आलमपुर जाफराबाद में फर्जी मतदान की सपा ने शिकायत की है। फर्जी मतदान पर सपा पदाधिकारी आलम जाफराबाद पहुंचेे थे। उनका आरोप है कि यहां के बूथ पर बिना आईडी के ही मतदान कराया जा रहा था। पदाधिकारियों ने आंवला एसडीएम और पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की है
Publish Date:Tue, 01 Dec 2020 11:00 AM (IST) Author: Sant Shukla