शिक्षक विधायक चुनाव : आलमपुर जफराबाद में फर्जी मतदान की सपा ने की शिकायत

आलमपुर जाफराबाद में फर्जी मतदान की सपा ने शिकायत की है। फर्जी मतदान पर सपा पदाधिकारी आलम जाफराबाद पहुंचेे थे। उनका आरोप है कि यहां के बूथ पर बिना आईडी के ही मतदान कराया जा रहा था। पदाधिकारियों ने आंवला एसडीएम और पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की है

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:28 PM (IST)
शिक्षक विधायक चुनाव : आलमपुर जफराबाद में फर्जी मतदान की सपा ने की शिकायत
इसके पहले सोमवार को संजय कंम्युनिटी हॉल से 23 पोलिंग पार्टियां रवाना हो हुई ।
 बरेली, जेेएनएन।  आलमपुर जाफराबाद में फर्जी मतदान की सपा ने शिकायत की है। फर्जी मतदान पर सपा पदाधिकारी आलम जाफराबाद पहुंचेे थे। उनका आरोप है कि यहां के बूथ पर बिना आईडी के ही मतदान कराया जा रहा था। पदाधिकारियों ने आंवला एसडीएम और पुलिस प्रशासन से इसकी शिकायत की है। इससे पहले मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हुआ। हालांकि शुरुआत में मतदान की गति धीमी रही । बाद में गति बढ़ी।  बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूंं, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर समेत नौ जिलों के लिए 93 मतदान केंद्र बनाए गए थे। बरेली में करीब छह हजार मतदाता थे। मतदान केंद्रो की वीडियोग्राफी कराई गई। चुनाव के लिए दो कंट्रोल रुम बनाए गए थे। पहला कमिश्नर कार्यालय में जबकि दूसरा कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में बनाया गया । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मतदान केंद्रों पर भ्रमण करके स्थिति का जायजा लेते रहे।  
chat bot
आपका साथी