Muzaffarpur News: जिले में पावर ग्रिडों से आपूर्ति कम, रोटेशन पर मिल रही बिजली

Muzaffarpur News बाढ़ का पानी घटने के बाद भी विद्युत आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं। भीषण गर्मी में लाइन कटने से परेशान हो रहे उपभोक्ता।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:33 PM (IST)
Muzaffarpur News: जिले में पावर ग्रिडों से आपूर्ति कम, रोटेशन पर मिल रही बिजली
Muzaffarpur News: जिले में पावर ग्रिडों से आपूर्ति कम, रोटेशन पर मिल रही बिजली

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बाढ़ का पानी घटने के बाद भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति अच्छी नहीं है। सोमवार को द्वारिकानगर, एसकेएमसीएच, भिखनपुरा आदि ग्रिड से बिजली की सप्लाई काफी कम मिली। इसके कारण शहर सहित ग्रामीण इलाकों में रोटेशन पर बिजली दी गई। बेला पावर स्टेशन को बिजली कम मिलने से बेला-मुशहरी फीडर रात को रोटेशन पर चलने के कारण एक घंटे गुल रही। इसके अलावा सिकंदरपुर एरिया के बालूघाट ब्रह्मस्थान इलाके में रात को काफी देर तक बिजली कटी रही।

 मंगलवार को मड़वन पावर स्टेशन क्षेत्र के रामपुर साह इलाके में सुबह से वोल्टेज नहीं था। ग्रामीण रोहन कुमार ने विद्युत अधिकारियों से बात की तब जाकर, तीन-चार घंटे बाद अच्छी बिजली आई। बिजली गुल थी, जब आई तो सहित कई इलाकों में पावर कम मिलने से रोटेशन पर बिजली मिली।

 सुबह गई बिजली शाम करीब पौने छह बजे आई। नरमा इलाके में दोपहर से गायब बिजली का लोग घंटों इंतजार करते रहे। इधर दो दिनों में लाइन की स्थिति ठीक नहीं होने से उपभोक्ता परेशान रहें। इधर कुछ विद्युत अधिकारी का कहना है कि बाढ़ का पानी अभी कुछ पावर हाउस में फैला हुआ है। घटने के बाद समस्या ठीक हो जाएगी। 

chat bot
आपका साथी