ParakramDivas: पीएम मोदी का जनता को संदेश, बोले- हम बहादुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देंगे

ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का नाम बदलकर आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर रखा जा सकता है। नेताजी की 125वीं जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल परिसर में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी घोषणा कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:05 PM (IST)
ParakramDivas: पीएम मोदी का जनता को संदेश, बोले- हम बहादुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देंगे
नेताजी की 125वीं जयंती पर विक्टोरिया परिसर में होने वाले समारोह में पीएम मोदी खुद कर सकते हैं इसकी घोषणा

नई दिल्ली, जेएनएन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल के दौरे पर होंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि वो परिक्रमा दिवस पर बंगाल के लोगों के बीच रहने के लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'पश्चिम बंगाल के प्रिय बहनों और भाइयों, परिक्रमा दिवस के शुभ अवसर पर मैं आपके बीच रहने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कोलकाता में कार्यक्रमों के दौरान, हम बहादुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देंगे।'

विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर रखा जा सकता है नेताजी पर

ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का नाम बदलकर आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर रखा जा सकता है। नेताजी की 125वीं जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल परिसर में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इसकी घोषणा कर सकते हैं।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक नेताजी जयंती के पालन के लिए प्रधानमंत्री की ओर से गठित की गई समिति ने यह सुझाव दिया है। समिति ने कहा है कि विक्टोरिया मेमोरियल का नाम बदलकर नेताजी या उनकी आजाद हिंद फौज पर रखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी 23 जनवरी को नेताजी जयंती पर कोलकाता आएंगे। वे विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे और उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उस दिन नेताजी पर 125 रुपये का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। इससे पहले मोदी सरकार नेताजी जयंती का 'पराक्रम दिवसÓ के तौर पर पालन करने का एलान कर चुकी है।

इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि विक्टोरिया मेमोरियल का नाम झांसी की रानी पर रखा जाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले साल ही केंद्र सरकार ने कोलकाता पोर्ट का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर कर दिया था।

chat bot
आपका साथी