Rajasthan Panchayat Election 2020: राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 83.6 फीसद मतदान

Rajasthan Panchayat Election 2020 राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 31 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। डूंगरपुर जिले में हिंसा के कारण पहले चरण के 55 पदों पर रविवार देर रात चुनाव स्थगित कर दिया गया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 02:42 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:56 PM (IST)
Rajasthan Panchayat Election 2020: राजस्थान में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 83.6 फीसद मतदान
राजस्थान पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ।

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan Panchayat Election 2020: राजस्थान में सोमवार को सरपंच के 947 पदों पर वोटिंग हुई। पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुल 31 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। डूंगरपुर जिले में हिंसा के कारण पहले चरण के 55 पदों पर रविवार देर रात चुनाव स्थगित कर दिया गया। गौरतलब है कि पहले 1003 सरपंच पद के लिए चुनाव होने थे। निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार मतदान प्रतिशत 83.6 प्रतिशत रहा। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। मतदान केंद्रों पर भी लोगों में उत्साह देखा गया। अलवर के माजरी में ईवीएम खराब हो गई। यहां ईवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू हो पाया। मॉक पोल के दौरान ही ईवीएम में खराबी आ गई थी। 

धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में 5 मतदान केंद्रों में ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आईं, जिसे प्रशासन द्वारा सही किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मतदान की टाइमिंग का समय भी एक घंटा बढ़ा दिया गया। सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग की गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मतदान करवाया गया, जिससे मतदान प्रक्रिया धीरे रही। सेंटरों पर सेनेटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था भी की गई। इस बार पंचायत चुनाव चार चरणों में होंगे। पहला चरण 28 सितंबर से शुरू होगा, जबकि दूसरा चरण चार अक्टूबर, तीसरा चरण छह अक्टूबर और चौथा चरण दस अक्टूबर को होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार सहिंता लागू कर दी गई। पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होने थे। हालांकि, कोरोना के कारण टल गए थे। बाद में कोर्ट द्वारा इन चुनाव को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य की 7463 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव जनवरी और मार्च में संपन्न कराए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी