Rajasthan Coronavirus : राजस्थान में कम होने लगा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केसों की संख्या 20,254

यह सुखद संकेत है कि पिछले कुछ सप्ताह में अस्पतालों में ऑक्सीजन आईसीयू तथा वेंटिलेटर की जरूरत वाले रोगियों की संख्या एक तिहाई तक कम हुई है। इसके बावजूद भविष्य में संक्रमण के बढ़ने की किसी भी हालात से निपटने के लिए सरकार तैयार है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 10:09 PM (IST)
Rajasthan Coronavirus : राजस्थान में कम होने लगा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, एक्टिव केसों की संख्या 20,254
प्रदेश में अब तक 1 लाख 77 हजार 123 संक्रमित मिल चुके हैं।

जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 के लगातार कुशल प्रबंधन के कारण प्रदेश में क्रिटकल सिम्पटोमेटिक रोगियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है । यह सुखद संकेत है कि पिछले कुछ सप्ताह में अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू तथा वेंटिलेटर की जरूरत वाले रोगियों की संख्या एक तिहाई तक कम हुई है। इसके बावजूद भविष्य में संक्रमण के बढ़ने की किसी भी हालात से निपटने के लिए सरकार तैयार है।

पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये

प्रदेश के सभी अस्पतालों में कंप्रेस्ड एयर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के साथ-साथ 6 प्रमुख मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध कोविड अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। 20 जिला अस्पतालों में तो ये प्लांट लगाये जा चुके हैं। कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक में गहलोत ने अधिकारियों को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिये।

संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है

उधर प्रदेश में मंगलवार को 1987 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 77 हजार 123 संक्रमित मिल चुके हैं। मृतकों का कुल आंकड़ा 1774 पर पहुंच गया। एक्टिव केसों की संख्या 20,254 है । प्रदेश में पिछले पांच दिन में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसके साथ ही रिकवर होने वाले केसों में भी बढ़ोतरी हो रही है।

chat bot
आपका साथी